Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फूलन देवी किसी संगठन या जाति विशेष के बजाय सम्पूर्ण मोस्ट समाज की प्रेरणा स्रोत हैं : श्यामलाल

1 min read

अगस्त जयंती माँह के अनुक्रम में अरविंद के नेतृत्व में बलुहा में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती


सुलतानपुर

आज दिनाँक 21 -08-2020 को विकास खण्ड दूबेपुर क्षेत्रान्तर्गत बलुहा गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में अरविंद निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि वीरांगना बहन फूलन देवी किसी संगठन विशेष की या जाति विशेष के बजाय सम्पूर्ण मोस्ट समाज की प्रेरणास्रोत हैं इसलिए जयंती के माध्यम से मोस्ट समाज को जोड़ने और जागृत करने का जो अभियान चलाया गया है उसमे बढ़-चढ़कर भागीदारी से समाज में मजबूती बढ़ेगी।

युवा समाजसेवी दिलीप निषाद ने कहा कि शहर के आस-पास के निषाद समाज को मुसलमान का डर दिखाकर सामंती ताकतो की राजनीति करने की परंपरा काफी दिनों से चली आ रही है किंतु समाज की दशा में कोई सुधार नही हो पाया! इसलिए अब युवा वर्ग पुरानी परम्परा के परिवर्तन के मूड में है।

जयंती समारोह में मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, राम प्यारे निषाद (टांटियानगर), सन्तराम निषाद (उ.रे.), राकेश कुमार निषाद, लालचंद, शिम्भू निषाद, ननकऊ, महेश कुमार, हीरालाल, सुग्रीव निषाद, मोहम्मद इदरीश, दिनेश कुमार, विजय वर्मा, हरिश्चंद्र निषाद, प्रदीप कुमार, मंशाराम, अवधेश निषाद, शारदा निषाद, नरेंद्र देव निषाद, राम चन्दर निषाद, रवींद्र निषाद, सोमई निषाद, गुलजार, श्रवण निषाद, सोनू निषाद, सरजू निषाद, अरविंद निषाद, गयादीन निषाद, रईस, लालजी, दानिश कुमार, गुलशेर अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *