एक्सक्लूसिव… धमतरी जिले में पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाले मादा हाथी की सिकासार जलाशय में मौत
- शेख़ हसन खान, गरियाबंद
- धमतरी जिले में जमकर आतंक मचाने के बाद तीन दिन पहले ही गरियाबंद के जंगल में पहुंचा था यह हथनी
- वन विभाग में मचा हड़कंप, वन संरक्षक श्री पैकरा एवं डीएफओ मयंक अग्रवाल देर रात तक घटना स्थल पर डटे हैं
- जंगली हाथी की जहां मौत हुई है यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र है
- हाथी के मुंह में इन्फेक्शन के चलते नहीं खा पा रहा खाना, आज दोपहर को हुई हाथी की मौत
गरियाबंद – धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र मे लगभग 8 दिन पूर्व जमकर उत्पात मचाते हुए एक मासूम कक्षा पांचवी की छात्रा सहित पांच ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने वाले एक जंगली मादा हाथी तीन दिन पूर्व नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद को पारकर सिकासार जलाशय मे दो दिनो से डेरा डाला हुआ था और कल सोमवार को देर शाम यह उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के ओड़ आमामोरा की तरफ रूख किया था लेकिन आज सुबह यह मादा हाथी फिर एक बार सिकासार जलाशय मे पहुंचा था उसकी दोपहर में अचानक मौत हो गई।
मादा हाथी की मौत की खबर लगते ही पूरे वन विभाग मे हड़कंप मच गया है हाथी के मौत की खबर लगने के बाद मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी श्री पैकरा एवं गरियाबंद वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल व वन विभाग के अफसर स्थानीय अधिकारी कर्मचारी देर रात तक घटना स्थल पर डटे हुए है। यह क्षेत्र काफी संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।
हाथी की मौत से उठने लगी सवाल
गरियाबंद जंगल क्षेत्र मे अब तक कुल चार हाथियो की मौत हो चुकी है मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पहले नेशनल हाइवे के किनारे धवलपुर पारागांव के पास भी एक हाथी की बिजली तार मे चिपक जाने से मौत हो गई थी और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के पहाड़ी इलाका आमामोरा ओड़ मे भी दो वर्ष पहले हाथी के शावक की मौत हो चुकी है। आज फिर एक मादा हाथी की मौत हुई है अब तक क्षेत्र में चार हाथियों के मौत की जानकारी विभागीय सूत्रो से मिली है।
क्या कहते है वन मंडलाधिकारी
वन विभाग गरियाबंद के डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया आज मंगलवार 19 अपै्रल को एक मादा हाथी की सिकासार जलाशय जंगल में मौत हो गई है। यह वही हाथी है। श्री अग्रवाल ने बताया हाथी की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है और उसके मुंह में छाला हो गया था जिसके कारण वह खाना नहीं खा पा रहा था कल सुबह पोस्टमार्डम किया जायेगा।