मैनपुर में ईद का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा घरों में मनाई गई
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
मैनपुर – पुरे देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप के चलते और पुरे गरियाबंद जिला को लाॅकडाउन घोषित करने के साथ ही शासन के गाईडलाईन अनुसार मुस्लिम समाज मैनपुर के लेागो ने ईद का पर्व बहुत ही सादगी के साथ अपने घरों में मनाई। आज शुक्रवार को सुबह ईद की नमाज अदा किया गया और कुछ लोगों ने कब्रिस्तान में पहुचकर अपने मरहुमों के क्रब पर फुल ईत्र चढ़ाकर फातिहा पढी ईद की नमाज अदा करने के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगो ने पुरे देश में अमन शांति खुशहाली के साथ कोरोना बीमारी से पुरे प्रदेश को महफुज रखने दुआ मांगा गया।
कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष मुस्लिम समाज के लोग मोबाईल से एक दुसरे को ईद की बधाई देते नजर आए। पवित्र रमजान माह की 30 दिनो के बाद कल गुरूवार शाम को मैनपुर नगर में ईद की चांद नजर आते ही आज शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने लाॅक डाउन के बीच शासन के नियमों का पालन करते हुए ईद का त्यौहार सादगी पूर्ण तरीके से मनाया इन दिनों प्रदेश सहित पुरे देश में कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा धारा 144 लागू किया गया है। लाॅक डाउन चल रहा है जिसके चलते मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान पर्व का एक माह पुरा पर्व जंहा पुरी सादगी के पूर्वक मनाया वही आज ईद का पर्व भी आपसी भाईचारा के साथ घरो में मनाया। शासन के नियमानुसार आज मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने अपने घरो में ईद की नमाज अदा की और देश में अमन शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी। साथ ही कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए दुआ मांगी गई।मैनपुर नगर में हिन्दु मुस्लिम सदभावना के अनरूप एक दुसरे से सभी समाज के लोग आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हाथ जोड़कर भारतीय परम्परा अनुसार हिन्दु मुस्लिम भाई एक दुसरे को ईद की बधाई देते नजर आए । ऐसा दुसरी बार हुआ जब कोरोना महामारी के कारण मुस्लिम परिवारों को घरो में ही ईद की नमाज अदा की ।