Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दशपुर में माता पहुंचानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

1 min read

न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद -गुरुवार को ग्राम दशपूर में माता पहुंचानी बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम के झांकर और पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों का सुख समृद्धि और अच्छी फसलों की कामना की इस अवसर पर ग्राम पटेल एवं पुजारी दुखशाय ध्रुव विशेष पूजा पाठ कर शुभकामनाएं दिए। माता पहुंचाने पर शीतला मंदिर में सुख समृद्धि के लिए महिलाओं सहित हर वर्ग ने विशेष पूजा अर्चना की ऐसा माना जाता है कि वर्षा ऋतु के आरंभ प्रारंभ में विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिससे बरसात में कीट प्रकोप पर रोक एवं फसल में लाभ हो हर वर्ग के लोग शामिल होकर शीतला मंदिर नारियल आदि चढ़ाते हैं।

वही झाकर पुजारी द्वारा ग्राम के देवी देवता का विशेष पूजा अर्चना की जाती है और सबका मंगलमय जीवन यापान की कामना करते हैं । आज के दिन से ही गुप्त नवरात्रि शुभारंभ हो जाती है। इस माता पहचानी पर्व मुख्य रूप से गांव के झांकर पुजारी दुखसाय, ग्राम प्रमुख हिरसिंग, मुरहा,सुखचंद, हरिचन्द चंद्रसिंग ,यशवन्त, पूनारद,पवन, सोभा, झारियार, सूखे राम,जामुन ,जगतु राम, परदेशी, गौतम, नरेन्द्र ,घनस्याम धनेस्वर, लीलेश्वर, फागु राम,कोम सिंग, गंगेश्वर,टंकेस्वर आशा राम, इंदु राम, रंजीत, रेखराम,पीलू राम, सदाराम ,हुमन, वरुण भजन बरसन, पारष चरण , रमेश, बल्लू राम, राधे लाल, प्रमुख रूप से शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *