Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर में श्री गुरुनानक देव जी का पर्व सिक्ख समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया

  • शिखा दास, महासमुंद, पिथौरा

पिथौरा। नगर में श्री गुरुनानक देव जी का पर्व सिक्ख समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया । शाम को नगर कीर्तन के पहले दोपहर में अटूट लंगर की व्यवस्था की गई थी, जिसमे सभी समाज वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया। सिक्ख समाज द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने प्रथम गुरु श्रीगुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।सुबह स्थानीय गुरुद्वारा में तीसरे श्री अखंड पाठ की समाप्ति हुई इसके बाद सामाजिक बच्चों युवाओं एवम गुरुद्वारा के ग्रन्थि हरपाल सिंह द्वारा कीर्तन किया गया।दोपहर एक बजे समाप्ति के बाद गुरु का लंगर आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी विधायक एवम संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवम लगभग सभी समाज के प्रमुखों शहीत अन्य प्रमुखों ने शिरकत की। लंगर के बाद शाम कोई 5 बजे पंज प्यारो की अगुआई में नगर कीर्तन आयोजित किया गया।भारी अनुशासित भीड़ में गतका सीनियर एवम गतका जूनियर सहित एसकेटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।इसके अलावा एक फूलों से सजे ट्रक में गुरुग्रन्थ साहिब जी का स्वरूप विद्यमान थे।जिसके आगे पंज प्यारे निशान साहिब के साथ चल रहे थे एवम पीछे महिला पुरुषो की टीम शबद कीर्तन करते चल रहे थे।पूरे कार्यक्रम में सभी धर्मों की एकता देखते बनती थी सभी जाति धर्म के लोग भी नगर कीर्तन में शामिल थे।
जगह जगह चाय नास्ते का प्रंबध
नगर कीर्तन के मार्ग गुरुद्वारा से बार चौक थाना चौक से पुनः गुरुद्वारा वापसी मार्ग पर दर्जनों जलपान के स्टाल दिखाई दिए ये स्टाल अलग अलग समाज के लोगो ने लगाए थे।जिसमे जलपान की निःशुल्क व्यवस्था रखी गयी थी।