Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धवलपुर की पहाड़ी इलाके जंगल में अभी से लगने लगी आग, हाइवे से दिखी आग की लपट

  • नेशनल हाईवे मार्ग से पहाड़ी के ऊपर लगे आग दिखाई दे रहा है, वन विभाग के अफसर बेखबर
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। गरियाबंद वन मंडल के वन परीक्षेत्र धवलपुर वन परिक्षेत्र के पहाड़ी इलाके के जंगल क्षेत्र में अभी से आग लगना शुरू हो चुका है। शाम होते ही मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी पहाड़ी के ऊपर आग लगे दिखाई दे रहा है और आग के धुआं नेशनल हाईवे मार्ग सहित चारों तरफ फैला हुआ है लेकिन आग को बुझाने वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यहां तक की वन विभाग के अफसर को आग लगने की खबर भी नहीं है लेकिन वन विभाग के प्रदेश स्तर के अफसरों को सेटेलाइट के माध्यम से आग लगने की जानकारी भी मील रही है और उनके द्वारा धवलपूर जंगल के जंरन्डी ,मोहदा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के जंगल में मंगलवार और आज बुधवार रात में आग लगने की पुष्टि भी किया गया है ।

धवलपुर वन परिक्षेत्र के पहाडी से लगे जंगल क्षेत्रो में इन दिनों आग लगने की सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी बेखबर है, जबकि नेशनल हाईवे 130 सी धवलपुर गांव से अभी भी धवलपुर परिक्षेत्र के पहाडी जंगल ईलाकों में लगे आग दिखाई दे रहा है। आग के लपटे रात को काफी दुर तक दिख रहा है। इस सबंध में जब वन विभाग के स्थानीय परिक्षेत्र अधिकारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने पहाड़़ी क्षेत्र में आग लगने की खबर से अनभिग्यता जाहिर किया। साथ ही कहा कि तत्काल स्थानीय अमला को भेज रहा हॅू।