क्षेत्र का प्रथम मड़ाई मेला का आयोजन 7 दिसम्बर को ग्राम गौरघाट में
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। धान कटाई और मिंजाई के साथ ही परम्परा अनुसार मड़ाई मेला का आयोजन प्रारंभ हो जाता है। मैनपुर क्षेत्र के प्रथम मड़ाई मेला का आयोजन 7 दिसम्बर दिन शनिवार ग्राम गौरघाट में आयोजित किया गया है जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी किया जा रहा है। क्षेत्र के प्रथम मड़ाई गौरघाट में होना है जिसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान ने बताया कि 7 दिसम्बर दिन शनिवार को भव्य मड़ाई मेला का आयोजन ग्राम गौरघाट में किया गया है। इस दौरान मड़ाई मेला में शामिल होने क्षेत्रभर के देवी देवताओं ध्वज डांग डोली पहुंचेंगे जिसका जोरदार स्वागत कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना की जायेगी। सरपंच खेलन दीवान ने आगे बताया मड़ाई मेला के दिन रात्रि कालीन कार्यक्रम लोक बयार छत्तीसगढ़ी लोक कलामंच आरंभ द्वारा रात्रि 9.30 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन भी किया गया है। समस्त ग्रामवासी गौरघाट द्वारा क्षेत्र के लोगों को मड़ाई मेला में शामिल होने की अपील की है।