Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के जंगल से तोता की तस्करी करते पश्चिम बंगाल के युवक को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट जंगल क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के एक तस्कर को आज बुधवार को वन विभाग के अमला ने दबिश देकर पकडा और उनसे 21 नग तोता के बच्चे बरामद किये और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,27,29,39,49 एंव 51 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला की अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोता तस्करी करने वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट के जंगल क्षेत्र में घुम रहे है, जिस पर वन विभाग के स्थानीय अमला ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरसिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम बेसराझर से लगे सडक किनारे एक व्यक्ति से पुछताछ किया तो उन्होने गोलमोल जवाब दिया और जब उनके पास रखे बांस के टोकरी का जांच किया गया तो उसमें तोता के 21 बच्चे बरामद किये गये पुुछताछ में आरोपी ने अपना नाम तरूण मंडल पिता कनई मंडल 49 वर्ष गोकुलपुर थाना पोटासपुर, जिला पश्चिम मिदनापुर पश्चिम बंगाल बताया आरोपी से तोता को वन विभाग ने बरामद कर जंगल सफारी भेजा गया है वही आरोपी तरूण मंडल के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है, इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरसिंह ठाकुर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बैकुंठ ठाकुर, वन रक्षक राकेश मार्कण्डेय, शिवराज साहू, गुंजा ध्रुव, ओमप्रकाश राव, वन चौकीदार सुरेश साहू, खोगेश्वर, भुवन, त्रिलोक का योगदान सराहनीय रहा।