Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों के चिंघाड़ से दहल उठा मैनपुर क्षेत्र की जंगल, फसलों को जमकर पहुंच रहा नुकसान

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। मैनपुर के जंगल में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल डेरा डाल दिया है और किसानों के धान और मक्का के फसल को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है। किसानों के खेतों में बने कई लारियों, झोपड़ियों को हाथियों ने उत्पात मचाते हुए तोड़-फोड़ किया है। हाथियों के चिंघाड़ से पूरा क्षेत्र दहल उठा है। वन विभाग के अफसर अधिकारी, कर्मचारियों के दल के साथ हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार हाथी प्रभावित ग्रामो में पहुंच कर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नही जानें का अपील कर रहे हैं। इन दिनों जंगल में बारिश के बाद बड़े-बड़े पेड़ पौधे उग जाने के कारण हाथी मित्रदल को हाथियों पर निगरानी रखने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मैनपुर नगर से महज 06 -07 कि.मी. दूर सिंहार, गिरहोला, चलकीपारा के जंगल काटा दोना के पास हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दल से बिछड़कर एक नर हाथी आमामौरा,ओढ़ की तरफ पहुंच गया है और दल से बिछड़ने के कारण यह हाथी काफी आक्रमक दिखाई दे रहा है। दो दिन पूर्व इस हाथी को मुख्यमार्ग में देखकर कई ग्रामीण वापस लौट गए और रात धवलपुर में गुजारने को मजबूर हुए क्योंकि यह सिंगल हाथी अचानक किसी भी मार्ग में चले जा रहा है।

  • क्या कहते हैं अफसर

वनविभाग मैनपुर के एसडीओ राजेन्द्र सोरी ने बताया हाथियों का दल कुल्हाड़ीघाट पहाड़ी से उतर कर मैनपुर जंगल में पहुंच गया है और इन दिनो सिंहार,जिड़ार के आसपास विचरण कर रहे है वनविभाग द्वारा लगातार मुनादी कराकर और गांव गांव पहुंच कर लोगो को सुरक्षा की दृष्टी से जंगल की तरफ नही जाने की अपील किया जा रहा है हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार हाथियों के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है श्री सोरी ने बताया एक हाथी दल से निकलकर ओढ़ आमामौरा के तरफ पहुंच गया है वन विभाग के एसडीओ ने बताया हाथियों के द्वारा किसानो के फसल और खेत में बने लारियों को जो नुकसान पहुंचाया गया है लगातार वन फसल क्षति का अंकलन कर रही है किसानो को मुआवजा दिया जायेगा।