Recent Posts

April 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में कुत्ता और बंदर की दोस्ती ने लोगों का दिल जीता, जमकर वीडियो हो रहे वायरल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

इंसान की दोस्ती के किस्से तो दुनिया भर में जगजाहिर है लेकिन जब कोई एक जानवर दूसरे जानवर की मदद करते दिखे ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलता है। मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी – मार्ग में आज एक कुत्ता और बंदर की दोस्ती को देखकर आने जाने वाले लोगों का दिल जीत लिया। एक कुत्ता अपने पीठ में बिठाकर बंदर को लगभग 14 किमी शहर तक ले गया जिसका आने जाने वाले लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार के एक ग्रामीण परिवार अपने स्कूटी में ग्राम जोबा के आसपास से गरियाबंद की तरफ जा रहे थे उनके साथ उनके पीछे – पीछे उनके पालतू कुत्ता और कुत्ते के पीठ पर बंदर का बच्चा बैठकर जा रहा था। स्कूटी पीछे कुत्ता बहुत तेजी से दौड़ लगा रहा था और कुत्ते के पीठ में बंदर बैठा हुआ बड़ा मजा लेते दिख रहा है। आने जाने वाले लोगों ने स्कूटी में सवार लोगों से जब इसके बारे में जानकारी लिया तो बताया कि यह उनके पालतू कुत्ता है और बंदर का बच्चा घायल अवस्था में मिला था जिसे घर ले गये थे बंदर और कुत्ता में गहरी दोस्ती हो गई है।

दोनों एक दूसरे के साथ दिनभर खेलते है और एक ही साथ रहते है और हम जहां भी जाते हैं यह साथ में जाते हैं। बहरहाल बंदर और कुत्ते की दोस्ती और यह तस्वीर सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रही है।