माइनिंग में भारतीय इंजीनियरों का भविष्य उज्जवल : सरोज कुमार राउत
1 min read- डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, राजगांगपुर के उप कार्यकारी निदेशक श्री सरोज कुमार राउत ने कहा- माइनिंग में भारतीय इंजीनियरों का भविष्य उज्जवल
भारतीय खनन दिवस समारोह ०१ नवम्बर को मध्य प्रदेश के ए.के.स विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से मनाया गया। इस डिजिटल सेवा का उपयोग कर विश्वविद्यालय ने डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, राजगांगपुर के उप कार्यकारी निदेशक श्री सरोज कुमार राउत को विशेष अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया था।
अपने वार्ता मैं सबको अभिनन्दन करते हुए उन्होंने कहा, हमें खनिज संसाधन, इसकी खुदाई, प्रयोग एवं कानूनी प्रक्रिया पर मुख्या ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा श्री राउत ने माइनिंग इंजीनियरों के भविष्य के ऊपर प्रकाश डाला एवं खनिज खुदाई में आ रही बाधा, दैनिक उपयोगों पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर ए.के.स विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में १००० से अधिक छात्रों ने भाग लिया। अन्य अतिथियों में टाटा स्टील के श्री पंकज सतीजा, त्रिवेणी अर्थ मूवर्स के श्री वाई.नागेंद्र ने अपने विचार वयक्त किया एवं इंजीनियरों के उज्जवल भविष्य बनाने पर चर्चा की।