करोड़ों की लागत से निर्माण किए जा रहे छात्रावास भवन जिडार का गरियाबंद कलेक्टर ने निरीक्षण कर कहा – कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद कलेक्टर श्री बी. एस. उईके ने मैनपुर अंतर्गत जिड़ार में नवीन हॉस्टल स्थल का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने सभी कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तायुक्त निर्माण के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश
गरियाबंद । कलेक्टर श्री बीएस उइके ने मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम जिड़ार में पीएम जनमन योजना के तहत 3 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री उईके ने निरीक्षण के दौरान नए बनने वाले हॉस्टल के स्थल में जाकर जगह का लेआउट एवं ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया। उन्होंने हॉस्टल में सर्व सुविधा व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए रूम, बरामदा, आंगन, शौचालय, बाथरूम आदि के निर्माण की सुचारु व्यवस्था की प्लानिंग के साथ निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी को मिलकर इस महत्वपूर्ण परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले के प्रत्येक नागरिक को उच्च स्तरीय और सुलभ शिक्षा सेवाएं मिल सकें। आगामी समय में इस हॉस्टल का निर्माण पूर्ण होने पर मैनपुर क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत होगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री उईके ने बनने वाले भवन की संरचना, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता तथा कार्य की गति को भी निगरानी में रखते हुए कार्य को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हॉस्टल इस क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था के लिए जीवनरेखा साबित होगी, इसलिए निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हॉस्टल भवन इस प्रकार तैयार हो कि आने वाले कई वर्षों तक क्षेत्र की बढ़ती विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा कर सके। कलेक्टर श्री उईके ने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा कि हॉस्टल के निर्माण में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने हॉस्टल में सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए आवश्यक जरूरतों जैसे पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, स्नानघर साथ ही परिसर में हरियाली और साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिए। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थी इसी छात्रावास में रहकर अध्ययन करेंगे। इसलिए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करें। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चंद्राकर, एसडीएम मैनपुर , तुलसीराम मरकाम, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, जिड़ार के सरपंच श्री मुकेश कपिल एवं निर्माण एंजेसी के ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।
