Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सहस्त्रधारा महाभिषेक महाआरती व महाप्रसादी के भव्य आयोजन ने भक्तों को किया भावविभोर

  • शेख हसन खान, रायपुर 

रायपुर। श्रावण मास में शिव भक्ति का अनुपम संगम: सहस्त्रधारा महाभिषेक महाआरती व महाप्रसादी के भव्य आयोजन ने भक्तों को किया भावविभोर ,आयोजक: कृष्णा कहरा बाजारी एवं श्रीमती राधिका कृष्णा बाजारी (सनातनी हिंदू परिवार)

  • स्थान: गुढ़ियारी हनुमान मंदिर, रायपुर
  • तिथि: 20 जुलाई 2025, रविवार,

श्रावण मास की पावन बेला में भक्ति, सेवा और संस्कृति के अद्वितीय संगम के रूप में रायपुर में एक दिव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और पूरे वातावरण को “हर हर महादेव” के जयघोष से गुंजायमान कर दिया। इस आयोजन की मुख्य विशेषता रही — सहस्त्रधारा महाभिषेक, जिसमें शिवलिंग का पूजन पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शुद्ध जल) से विधिवत रूप से किया गया। इसके पश्चात भावविभोर महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव किया।

  • मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई आचार्य श्री पं. युवराज पाण्डेय जी (अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक) ने, जिनकी ओजस्वी वाणी ने उपस्थित जनसमूह को भक्ति की भावधारा में सराबोर कर दिया। उनकी वाणी हृदय से लेकर आत्मा तक स्पंदन भर दिया।

  • विशिष्ट उपस्थितियाँ

इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने पहुंचे अनेक देशभक्त, समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी महानुभाव, जिनके सान्निध्य से कार्यक्रम को विशेष आशीर्वाद और दिशा प्राप्त हुई।

  • भजन संध्या

पूज्य संतवृंदों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण भजनों ने संध्या को अविस्मरणीय बना दिया। भक्ति की स्वर लहरियों में झूमते श्रद्धालु शिवमय वातावरण में तल्लीन दिखे।

  • आयोजन का उद्देश्य

यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव था, जो शिव कृपा की वर्षा लेकर आया — उद्देश्य यही कि समाज में भक्ति, एकता और सनातन संस्कृति को जीवंत रूप दिया जाए। कृष्णा कहरा बाजारी एवं श्रीमती राधिका कृष्णा बाजारी ने समस्त श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के आयोजन आगे भी निरंतर करने का संकल्प लिया।