Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गौ रक्षा व संरक्षण के क्षेत्र में यादव समाज का महती भूमिका: बलदेव राज ठाकुर

1 min read
  • यादव समाज मैनपुर द्वारा देवउठनी पर्व पर पुजा अर्चना कार्यक्रम समपन्न
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर:- तहसील मैनपुर मुख्यालय में आज बुधवार को सर्व यादव समाज मैनपुर भाठीगढ राज द्वारा देवउठनी के पावन पर्व पर अपने ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण एवं गौ माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। गोवर्धन समिति के द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय कोरोना संक्रमण का समय है ऐसे समय में आज सर्व यादव समाज मैनपुर के द्वारा मातर उत्सव एवं शोभायात्रा कार्यक्रम स्थगित किया गया है और समाज के प्रमुखों द्वारा पुजा अर्चना कर परंपरा अनुसार त्यौहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच व सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर पहुंचे श्री ठाकुर ने भगवान श्री कृष्ण की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि की कामना करते हुए यादव के लोगो को बधाई दिया।

उन्होंने कहा कि यादव समाज द्वारा प्रतिवर्ष मैनपुर नगर मे देवउठनी के पर्व पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने से समाज मे एकता स्थापित होती है और यादव समाज की गौरवशाली पंरपरा व इतिहास है यादव समाज शुरू से गौरक्षा के क्षेत्र मे जो उल्लेखनीय कार्य कर रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाये कम है। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए यादव समाज द्वारा इस वर्ष सिर्फ यहा पुजा अर्चना का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें समाज प्रमुख व समाज के मुख्य लोग शामिल हुए है।

निश्चित रूप से ऐसे कोरोना संक्रमण के समय हम सब को भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शासन के गाईडलाईन का पालन करना आवश्यक हो गया है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मैनपुर क्षेत्र भर के यादव समाज, सुखदेव यादव, गेंदु यादव, कमल यादव, चेतन यादव, दीपक यादव, सुरेश यादव, घनश्याम यादव, दयाराम यादव, संतु राम यादव, अवध यादव, सदाराम यादव, मना राम यादव, रघुवर यादव, खाम सिंह यादव, अशोक यादव, हरचंद यादव, श्याम लाल यादव, नरेश यादव, सुखराम यादव, विष्णु यादव ,एवं बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *