Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों का दल फिर लौटा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में, ग्रामीणों में भारी दहशत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । लंबे समय के बाद हाथियों का दल एक बार फिर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में अपनी उपस्थिति दी है। आज रिसगांव वनपरिक्षेत्र के जंगल के तालाब में 32 से 34 हाथियों का दल शाम 06 बजे के आसपास अठखेलियां करते नजर आए और हाथियों का दल सड़क पर सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपदिशेक वरूण जैन ने बताया कि सिकासार दल के नाम से यह 32 से 34 हाथियों का दल धमतरी क्षेत्र के जंगल से उदंती सीतानदी के जंगल में पहुंच चुका है और वन विभाग का मैदानी अमला लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर मुनादी कर व गजराज वाहन व हाथी मित्रदल के सदस्यों के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना दिया जा रहा है और हाथियो के दल से ग्रामीणों को सुरक्षित रखने वन विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।