जंगली हाथियों का दल फिर पहुंचा मैनपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में, लोगों फिर दहशत का माहौल
1 min read- रात 3 बजे से सुबह 8 बजे तक हाथियों का दल दबनई, लेडीबाहर छिन्दौला के आसपास किसानों के फसलों को जमकर रौंदा
- दल से दो हाथी भटककर ईधर उधर भटक रहे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
लगभग 20-25 दिनों बाद गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के दल ने जर्बदस्त अपनी दस्तक दी है। आज 20 मई रात 02 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग को दबनई नाला के पास पार कर हाथियों का दल वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत ग्राम दबनई पहुंचे ज़हां गांव से लगभग 1 किलोमीटर दुर किसान के खेत में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए फसलों को बुरी तरह रौंद डाला। खेत में धान की रखवाली कर रहे एक किसान अपने जान बचाने गिरते पड़ते गांव के तरफ भागा और गिरने से उसके पैर में गंभीर मोच आ गई उस ग्रामीण ने रात में ही ग्राम दबनई के ग्रामीणाें को जानकारी दिया कि हाथियों का दल खेतो में फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात में ही लगभग दो दर्जन ग्रामीणाें ने बाजा और हाथो में मशाल लेकर खेतो के तरफ दौडे़ और बाजा बजाने तथा जोर जोर से चिल्लाने पर हाथियों के दल ने फसल को नुकसान पहुंचते हुए छिन्दौला के तरफ बढ़ा।
इस दौरान लेडीबाहर, लूठापारा, धोबीपारा व आसपास के ग्रामों में ज़हां ज़हां भी किसानों के फसल दिखा उसे रौदंते हुए हाथियों के दल आगे बढ़ते गया और सुबह 8 बजे के आसपास मैनपुर वन परिक्षेत्र के छिन्दौला जंगल कक्ष क्रमांक 891 में हाथियों का दल पहुंच हाथियों का दल कक्ष क्रमांक 891 में नदी में अपना प्यास बुझाने के बाद बांस के वृक्षों को दिनभर जमकर नुकसान पहुंचाया है और अभी शाम 05 बजे तक हाथियों का दल छिन्दौला जंगल में ही डेरा डाले हुए हैं।
वहीं ग्रामीणों ने बताया इस दल के पीछे पीछे दो और हाथी अलग अलग जो भटक गया है वो भी पहुचे जो दिन में सुबह 09 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 130 सी को पार कर दल के तरफ बढ़ रहे हैं। हाथी प्रभावित ग्राम छिन्दौला, धोबीपारा, लूठापारा, लेडीबाहर, सिहार के ग्रामीणो में हाथियों के दल पहुचने से एक बार फिर दहशत देखने को मिल रही है। वहीं इस बार हाथियों के दल से दो हाथी बिछड गये है और बिछडे हुए हाथी इधर उधर मंडरा रहे हैं जिसमें ग्रामीणो में भारी दहशत व्यापत है। अभी इन दिनों जंगलो में सरईबीज वनोपज संग्रहण करने ग्रामीण जा रहे हैं, लेकिन अब हाथियों के मैनपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में एक बार फिर आ जाने से ग्रामीणो में अब दहशत देखी जा रही हैै। वहीं दुसरी ओर वन विभाग के एसडीओं राजेन्द्र सोरी के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व हाथी मित्रदल आज दिनभर हाथियों के गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
क्या कहते हैं वन अफसर