Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यातायात पुलिस द्वारा अतिथियों का बेच लगाकर गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया

  • गरियाबंद में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबन्द।पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा माह का समापन बुधवार को नगर के पुलिस कंट्रोल रूम के मैदान में उप पुलिस अधीक्षक नगर के ब्यापारियों गणमान्य नागरिक पुलिस स्टाप और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में किया गया। एक माह तक चले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के हेडलाइट में काली पट्टी लगाना स्कूली कालेज के बच्चों को यातायात सम्बन्धित जानकारी देना, हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालको को फूल भेंट करना जैसे कई कार्यक्रम कर लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।वही माह भर चले कार्यक्रम का  समापन कार्यक्रम के प्रारम्भ में आए अतिथियों के द्वारा भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही पुलिस विभाग और यातायात पुलिस द्वारा अतिथियों का बेच लगाकर गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में गरियाबंद जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य लोगो को अपनी जान का महत्व समझाना और यातायात के नियमो का पालन कर जान की सुरक्षा करना है। लोग जितना यातायात के नियमो का पालन करेंगे उतना ही दुर्घटना कम घटेगी।लोगो को जागरूक होकर कही जाने के लिए समय से पहले निकले ताकि आराम से सुरक्षित स्थान तक पहुच पाए।इस सड़क सुरक्षा के लिए गरियाबंद पुलिस का प्रयास तारीफ के काबिल है और ऐसी कोशिश जारी रखे और दुर्घटना को रोकने का प्रयास करे।इस प्रयास से एक भी जान बच जाए तो हमारी कोशिश सफल रहा मानेंगे,ये कोशिश को और अधिक बढ़ाने की अपील किये।वही विशेष अतिथि के रूप आए नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा कि आज के समय मे अनेक प्रकार की वाहने आ गई है जिसकी गति भी काफी तेज होती है जिसके चलते सड़क दुर्घटना में कई लोगो की मौत हो रही है। ये हमारी गलती है।हम वाहन धीरे चलाए और यातायात नियमों का पालन करे।ऐसा करने से हम जान सुरक्षित रखेंगे और परिवार भी परेशान नही होंगें।आयोजित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और स्कूली बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा कहा कि यातायात  सुरक्षा सप्ताह हमे जागरूक करने के लिए चलाया जाता है, ताकि हम नियमो का पालन करे और दुर्घटना की आशंका को खत्म कर सके हमे नियमो का पालन करते हुए पुलिस विभाग का सहयोग करने की जरूरत है ताकि गंभीर घटना को रोका जा सके।

इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न कालेज और स्कूलों में निबन्ध पेंटिंग और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ दुर्घटना में घायल ब्यक्ति का सहयोग और पुलिस को सूचना देने के लिए गुड सेमेरिटन के रूप में पत्रकार ज्ञानेश तिवारी सामाजिक कार्य के लिए ब्यापारी विनय दासवानी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरीश शर्मा द्वारा किया गया।

वही कार्यक्रम में पुलिस विभाग के सिटी कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े, यातायात पुलिस से रामाधर मरकाम,धर्मेंद ठाकुर, विकास कश्यप,अनिल पांडे,वीरेंद्र पटेल,संजय सूर्यवंशी धर्मेंद्र ठाकुर, नीरज सोनी,वीरेंद्र पटेल,कोमल साहू, अनिल पांडे,विकास कश्यप प्रहलाद थनापती प्रदीप सिन्हा,योगेश सिंग के साथ पुलिस स्टाप और स्कूली बच्चे मौजूद थे।