Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा मंच मैनपुर द्वारा भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा क्रेन के माध्यम से रायपुर माना से लाया जा रहा है

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में युवा मंच द्वारा गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाने की किया जा रहा है जोरदार तैयारी

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में युवा मंच गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश उत्सव का पर्व हर वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस वर्ष भी गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाने के लिए पूरे नगर के नेशनल हाईवे के किनारे खूबसूरत बिजली के झालर लगाए गए हैं। विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है और प्रतिवर्ष के अनुसार रायपुर माना से भगवान गणेश जी की विशाल प्रतिमा क्रेन की माध्यम से मैनपुर लाया जा रहा है।

युवा मंच गणेश उत्सव समिति मैनपुर के अध्यक्ष चिरंजीवी साहू, हिमांशु रामटेक ,रजनीश गुप्ता , निखिल जगत ,गुमान पटेल, राहुल यादव ,हरिश्वर पटेल ने बताया युवा मंच द्वारा गणेश उत्सव पर्व धूमधाम के साथ मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। भगवान गणेश जी की प्रतिमा रायपुर से सुबह तक मैनपुर पहुंच जाएगी जहां विशेष पूजा अर्चना कर गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा और गणेश उत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।