Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी – जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एवं समर्थकों ने टेंट में ही गुजारी रात

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में एसडीएम कार्यालय के सामने जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर 4 जून सुबह 8 बजे से भूख हड़ताल में बैठ गये हैं।

देर शाम तक स्थानीय अफसरो ने समझाने की कोशिश किया लेकिन जबतक मांग पूरा नहीं होगा। भूख हड़ताल जारी रहेगा कहते हुए अपने मांगो पर अड़े हुए हैं। रात पंडाल में ही अपने समर्थकों के साथ गुजारे आज दूसरे दिन गुरूवार को अनवरत भूख हड़ताल जारी है। आज बड़ी संख्या मे लोग भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के मूलभूत समस्या सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई जैसे मांगो को लेकर भूख हड़ताल जारी है।

वहीं डॉक्टरों की टीम भूख हड़ताल कर रहे जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। पुलिस का अमला तैनात किया गया है। आज दूसरे दिन भूख हड़ताल के समर्थन में दूर दूर से लोग सुबह से पहुंच रहे हैं।