Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई पहचान दिलाना मुख्य उद्देश्य – फिल्म अभिनेत्री मोना सेन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • छत्तीसगढ़ फिल्म निगम के अध्यक्ष एवं अभिनेत्री मोना सेन मैनपुर पहुंचीं तो नगर व क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के वनांचल मैनपुर क्षेत्र की प्राकृतिक सौन्दर्य पूरे प्रदेश और देश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और यहां भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित फिल्म माटी पुत्र बिरसा बलिदानी फिल्म का इन दिनों शूटिंग चल रहा है जिसमें पूरे क्षेत्र के लोग अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। निश्चित रूप से यहां के लोग फिल्म कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहे है वह अपने आप में एक मिशाल है। उक्त बातें मैनपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ फिल्म निगम के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री मोना सेन भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वीं जयंती पर मैनपुर में बिरसा बलिदानी के पोस्टर विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी पुलिस ओपी खुजुर, विकास पाटले, जनपद सदस्य श्रीमति कुमारी पटेल, मैनपुर सरपंच हनिता नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, सरोज सेन, भाजपा नेता रूपेश साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए मोना सेन ने कहा छत्तीसगढ़ फिल्म निगम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई दिशा दिलाना है जिससे पर्यटन, रोजगार और संस्कृति तीनो को नई मजबुती मिलेगी साथ ही स्थानीय युवाओ को रोजगार के साथ -साथ प्रशिक्षण तथा तकनीकी दक्षता के अवसर मिलेंगे। उन्होने छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा यह समय है जब प्रदेश के कलाकारो और तकनिशियनो को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के एक मजबुत प्लेटफार्म मिले। मोना सेन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा उन्होने उन्हे फिल्म निगम का अध्यक्ष बनाया है साथ ही यह उम्मीद जताई है कि यह दायित्व का वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगी। छत्तीसगढ़ फिल्म को आगे ले जाने के लिए पूरा भरसक प्रयास किया जायेगा। प्रदेश में पहली बार फिल्म निगम बना है और मेरा उद्देश्य है कि छालीवुड का भला होना चाहिए हमेशा मै इस क्षेत्र के लिए समर्पित रहुंगी। आपसी भाईचारा प्रेम जीवन में बहुत जरूरी है कोई काम छोटा बड़ा नही है हम सबको एक परिवार की तरह रहना है उन्होंने क्षेत्रवासियो से कहा कोई भी कार्य हो मेरे से संपर्क करे कोई एंपाईमेंट लेने की जरूरत नही है। उन्होने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई के संबंध में भी लोगों से चर्चा किया साथ ही छत्तीसगढ़ फिल्म निगम के निर्माण से एक नई पहचान मिलने की बात कही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि मैनपुर क्षेत्र में पिछले एक माह से फिल्म का शूटिंग हो रहा है और आज हमारे बीच बोर्ड के अध्यक्ष मोना सेन स्वयं पहुंची है। इस दौरान मैनपुर सरपंच एवं जनपद सदस्य ने गुलदस्ता भेटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन फिल्म निर्माता खेमराज बाकरे ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से हीरादास मानिकपुरी, आकाश सोनी, काजल सोनबेर, पारेश्वर नेताम, देवकी तिरधारी, एकता दीक्षित, हर्ष दास, देव वासनिक, लिबास पटेल एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।