Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के हर व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे – नुरमति मांझी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर विकासखण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत हरदीभाठा से किया गया शुभारंभ

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर ब्लाॅक में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत हरदीभाठा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष नुरमति मांझी, विशेष अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, भाजपा महामंत्री दिलीप साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, भाजपा कार्यसमिति जिला सदस्य श्रीमति नंदिनी नेताम, श्रीमति सरिता ठाकुर, मनोज निर्मलकर, रूपेश साहू, तुलसी राठौर, दिनेश शर्मा, बिशेश्वर सिक्का, सरपंच हरदीभाठा दुलिया बाई ध्रुव, प्रदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रमुख योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढाये जाने हेतु ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ का ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन का शुरूवात ग्राम पंचायत हरदीभाठा से किया गया । ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ का वैन ग्राम पंचायत हरदीभांठा पहुचने पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा वैन का भव्य स्वागत किया गया , वैन के माध्यम से केन्द्रीय विभिन्न 17 योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों की दी गई। एवं लाभार्थियों द्वारा प्राप्त किये गये लाभ का वाचन मंच पर किया गया । इसके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा अपना स्टाॅल लगाकर अपने योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए योजनाओं से वंचित नागरिकों का आवेदन स्वीकार कर आवश्यक कार्यवाही किया गया । कार्यक्रम का उदे्श्य विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीकों से पहुचाया जाना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आडियों के माध्यम से समस्त नागरिकों को सन् 2047 तक भारत को विकसित भारत के रूप में तैयार करने संकल्प शपथ दिलाया गया, एवं उनके संदेश का वाचन किया गया । स्वच्छताग्राही, उन्नत कृषक, सक्रिय महिला, स्कूल में अध्ययनरत् उत्कृष्ठ छात्र/छात्राऐं,सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किये बच्चों एवं प्रश्नोत्तरी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण, कृषि विभाग द्वारा केसीसी वितरण, ओडीएफ प्लस प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा डिजीटली आधुनिकीकरण होने पर प्रमाण पत्र, खाद्य विभाग से उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी वितरण एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम भी किया गया। दोपहर पश्चात् संकल्प यात्रा वाहन ग्राम पंचायत भाठीगढ में भी पहुंचा, जहां कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम संपादित किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम 26 जनवरी के पहले सभी ग्राम पंचायतों में कराया जाना है।
जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी ने कहा पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा नरेन्द्र मोदी सरकार की अद्वितीय पहल है क्योकि इस अभियान से जनता को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जन – जन तक पहुंचेगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है संकल्प यात्रा के तहत गांव -गांव में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागो द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टाल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जा रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा ने कहा जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संभाला है तब से देश में विकास कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है गरीबो व आम आदमी के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, जनपद पंचायत मैनपुर सीईओ सुश्री अंजली खलखो, तहसीलदार सीताराम कंवर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, मनरेंगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक गणेश सोनी, मुकेश साहू, दिनेश शांडिल्य, भावेश शांडिल्य, शशिकांत पटेल, नंदलाल देव, पदमा ध्रुव, मोहन साहू, खगेश साहू, रामचंद पटेल, ओमप्रकाश पटेल, सुचित्रा नागेश, गरिमा यादव, सोमा ध्रुव, रामकृष्ण टंडन, हिना नेताम, ओमप्रभा वट्टी, दामोदर नेगी, सरपंच भाठीगढ़ जिलेन्द्र नेगी, सचिव भोला चक्रधारी, हरचंद साहू, रामलाल साहू, मनीष पटेल, खेमराज पटेल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।