Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहीद भोजसिंह टाण्डिलय के शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता : कवासी लखमा

  • कैबिनेट मंत्री लखमा करचिया पहुंचकर प्रतिमा का किया अनावरण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

शहीद भोजसिंग टाण्डिल्य के प्रतिमा अनावरण में पहुँचे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आज उन्हें यहां आकर शहीद के कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य कमाने का मौका मिला। श्री लखमा ने कहा कि आज केबिनेट का महत्वपूर्ण बैठक था।। मैने सीएम को अनुमति मांगा की देवभोग में शहीद के प्रतिमा का अनावरण करने जाना है। उन्होंने हाथ उठाकर कहा आप जाओ, गृहमंत्री ने भी अनुमति दिया। सीएम भूपेश की तारीफ मंच से करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियो को भी मंत्री ने गिनवाया। शहीद परिवार को नमन किया। श्री लखमा ने कहा कि माँ बाप को बुढ़ापे में बेटा सहयोग करेगा ऐसी सबकी अपेक्षा होती है, लेकिन शहीद भोजसिंह समय से पहले चले गए, वही भोजसिंह को भगवान ने सीधे अपने पैर में आशीर्वाद दिया है।

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी हमेशा देश के लिए शहादत दिया है। शहीद के माता पिता ने बहुत ज्यादा भरोशा भूपेश सरकार पर जताया था कि सीएम या फिर कोई मंत्री प्रतिमा का अनावरण करेगा,और हम भी उनके भरोसे पर खरा उतरें। कांग्रेस के नेताओ ने भी जीरम में अपनी शहादत दी। प्रदेश की जनता के सुरक्षा के लिए लड़ते हुए भोजसिंह टांण्डिलय शहीद हुए। उनकी शहादत को कभी भुलाया नही जा सकेगा। वही मंत्री कवासी लखमा ने आमजनों के साथ मौन भी धारण किया और शहीद को श्रद्धांजलि दी।

शहीद के परिजनों के साथ ही क्षेत्रवाशियों के मांग के अनुरूप आईटीआई कॉलेज को शहीद के नाम पर किये जाने की मांग मंच पर मंत्री जी से की गई। जिस पर मंत्री के द्वारा आईटीआई कॉलेज को शहीद के नाम पर करने की घोषणा मंच से की गई।

  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि करचिया के पावन धरा में देवभोग ब्लॉक के हमारे भाई भोजसिह टांण्डिलय जो शहीद हुए थे,उनकी प्रतिमा बनाकर रखा हुआ था,परिजन की इच्छा थी कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उसका अनावरण करे। आज शहीद परिवार की इच्छा पूरी हुई। उन्होंने कहा कि जंगलों के अंदर जाकर हमारे जवान लड़ाई लड़ते है। जवानों के चलते ही हम सुरक्षित है। शहीद भोजसिंग का नाम कभी नही भुलाया जा सकता। शहीद के परिजनों के हर संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े रहेंगे।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि तीन वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आज शहीद भोजसिंह टांण्डिलय का प्रतिमा का अनावरण हो पाया। सीएम या आपके हाथों में अनावरण करना चाह रहे थे, आज मंत्री जी कैबिनेट का मीटिंग छुट्टी लेकर पहुँचे है। उन्होंने कहा कि करचिया के सपूत ने पांच साल तक कर्तव्य निष्ठा के साथ देश और प्रदेश का सेवा किया। ड्यूटी के प्रति वे हमेशा कर्तव्यनिष्ठ थे। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के नेता सुखचंद्र बेसरा,ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,दुर्गाचरण अवस्थी,अरुण मिश्रा,अरुण सोनवानी,धनसिंग मरकाम,नवीन सेन,युवा ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान,नवीन सेन के साथ ही सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी गण मौजूद थे।

पिता का सूपना हुआ पुरा

पिता का प्रण था कि प्रदेश के मुखिया या फिर प्रदेश के किसी भी मंत्री के हाथों शहीद बेटे का स्मारक का अनावरण करायेगे आज शहीद भोजसिंह टांण्डिलय के पिता का सपना पुरा हुआ प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ग्राम करचिया पहुचकर प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद भोज सिंह टांण्डिलय को श्रध्दाजंली अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *