35 रूपये में पेट्रोल देने की बात करते वाली मोदी सरकार 100 रूपये में बेच रही है – वली मोहम्मद धनाडी
- अमलीपदर के कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्प में धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
- न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – पुरे देश में बढती बेतहाशा मंहगाई एंव तेल दामो में वृध्दि को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया गया वही ब्लाॅक कांग्रेस कार्यालय मैनपुर के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता वली मोहम्मद धनाडी ने कहा, जिस महंगाई को लेकर जनता से झूठा वायदा कर मोदी सरकार केन्द्र के सत्ता में आई आज वही मोदी सरकार के गलत नितियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है। महंगाई देश की इतिहास में अपने चरण सीमा पर है और इसका हर स्तर पर विरोध जारी रहेगा। श्री धन्नाडी ने कहा कि 35 रूपये में पेट्रोल देने की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी सरकार के राज में देश की जनता 100 रूपये लीटर में पेट्रोल खरीदने मजबूर हो रहे है, जो रसोई गैस 400 रूपये मे मिलता था आज वह 900 रूपये हो गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को गरीब जनता से कोई लेना देना नही है देश की जनता पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़ती कीमत से परेशान है। पेट्रोल के दाम में वृध्दि होने से हर वर्ग प्रभावित हो रहा है, जिसके कारण महंगाई आसमान छु रही है। वही दुसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपने घरो के सामने भी धरना प्रदर्शन किया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वली मोहम्मद धनाडी, नीरज ठाकुर, अशोक दुबे, रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमंन, सामंत शर्मा, गेन्दु यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अमलीपदर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प के सामने किया विरोध प्रदर्शन
मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प के सामने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव ने कहा कि केन्द्र की सत्ता में जब मोदी सरकार आई है लोगो की मुसीबते बढती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छे दिन लाने का वायदा कर सत्ता पर काबिज हुए थे लेकिन देश की जनता पुराने दिन लौटाने की मांग कर रहे हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, मंडी भोसले, तरूण साहू, गोवर्धन ताम्रकर, गौतम साहू, जशंतव मरकाम, हेमसिंह पुजारी, सेवन पुजारी, चिराग ठाकुर, जीवन यादव, मधु सुर्यवंशी, खेमराज यादव, अविनाश राव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।