हरियाणा भवन का बहुद्देश्यीय उपयोग प्रशंसनीय व प्रेरणास्पद: बंसल
महिला सशक्तिकरण को हरियाणा नागरिक संघ का सिलाई प्रशिक्षण केंद शुरू
राउरकेला। हरियाणा के प्रवासियों की प्रतिनिधि संस्था हरियाणा नागरिक संघ द्वारा संचालित डेली मार्केट स्तिथ हरियाणा भवन के 48 साल के इतिहास में इसके सीमित उपयोग को विस्तार देते हुए इसे बहुउद्देश्यीय बनाने का फैसला स्वागत योग्य कदम है और यह फैसला लेकर इसके क्रियान्वयन करने वाली कमेटी के पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं, संघ का कदम प्रसंशनीय व प्रेरणास्पद है।
हरियाणा भवन में संघ द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष हरिओम बंसल ने उपरोक्त बातें कही। हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महिला सशक्तिकरण व समाज की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का सोमवार की शाम उद्घाटन किया गया। महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष हरिओम बंसल ने संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सिलाई केंद्र के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। श्री बंसल ने इस पहल के लिए संघ की नई कमेटी को साधुवाद देते हुए समाज की जरूरत मंद महिलाओं से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने सिलाई केंद के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसे शुरू करने में सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बपोड़िया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के शुरू होने पर प्रसन्नता जताई।इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों में राजेश अग्रवाल, चंद्रेश गुप्ता, रामु बंसल,रोहित गुप्ता, आशा बेरलिया, किरण बंसल, सरिता अग्रवाल, हेमलता पसारी, राधेश्याम बेरलिया, अशोक अग्रवाल, राजीव जिंदल, रोहतास गर्ग, संदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं बड़ी संख्या में वे महिलाये व युवतियां उपस्थित रहीं, जिन्होंने ने केंद्र में प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया। फिलहाल हर दिन हरियाणा भवन के दूसरे तल्ले में अपराह्न तीन से पांच के बीच सिलाई प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने केंद्र की मोदी सरकार के फैसले को देश की एकता व अखंडता के ऐतिहासिक व अभूतपूर्व बताते हुए प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा इससे देश की छवि विश्व में और बेहतर होगी। केंद्र ने जम्मू कश्मीर से धारा 379 व 35ए हटा कर एक देश एक निशान के लिए बलिदान देने वाले श्यामा मुखर्जी के सपनों को पूरा किया है।