Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर जनपद के नये सीईओ सुश्री अंजली खलको ने पदभार ग्रहण करते ही बैठक लेकर निर्माण कार्यों को समय सीमा पर गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने कहा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर जनपद पंचायत मे नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजली खलको ने कार्यभार ग्रहण किया। डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद सुश्री अंजली खलको को मैनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज सोमवार को जनपद पंचायत मैनपुर सभागार में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करने बैठक लिया।

इस बैठक में विकासखण्ड के 74 ग्राम पंचायतो के रोजगार सहायक, कार्यक्रम अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित हुए। नवपदस्थ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजली खलको ने बैठक में मनरेंगा योजना के तहत चल रहे कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया और इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेंगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर ने जनपद पंचायत के माध्यम से चल रहे मनरेंगा योजना के तहत कार्यो की जानकारी दिया और भुगतान के संबंध में भी बताया।

हमारे मैनपुर संवाददाता से चर्चा करते हुए नवपदस्थ जनपद पंचायत के सीईओ सुश्री अंजली खलको ने कहा शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ धरातल में लोगो को मिले इसके लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत के माध्यम से चल रहे सभी निर्माण कार्यो को समय सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराना और जनपद पंचायत के अंतिम छोर तक के गांवों में पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में विकास कार्य हो इसके लिए उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा।