Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद युवा कांग्रेस के नए ज़िला अध्यक्ष गौरव मिश्रा एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष बने अमृत पटेल , क्षेत्र के कांग्रेसियों ने दी बधाई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। आज शनिवार को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वही गौरव मिश्रा को गरियाबंद ज़िले के यूथ कांग्रेस के नये अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार अमृत पटेल को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है।

गौरव मिश्रा ने कहा की चुनाव तो एक प्रक्रिया है जिसमें युवक कांग्रेसियों ने भाग लिया है। हार और जीत तो लगी रहती है हम सभी को मिलकर युवा कांग्रेस को मज़बूत बनाए के लिए और कांग्रेस के विचार धराओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल ने कहा क्षेत्र में युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को युवाओं के साथ घर घर तक पहुंचना है आने वाले 2023 के चुनाव में फिर कांग्रेस की सरकार बनाना है।

गौरव मिश्रा को गरियाबंद ज़िले के यूथ कांग्रेस के नये अध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल के बनाने पर आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित मिरी, हेमसिग नेगी, रामकृष्ण धुर्व ,भोला जगत, शाहिद मेमन,ललिता यादव ,भूपेंद्र मांझी , खेदू नेगी,उमेश डोंगरे , नेयाल नेताम ,डागेश्वर नेगी,गेदू यादव,चंदा बारले, नजीब बेग सहित कांग्रेसियों ने बधाई दी है।