एमआर निषाद की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में नवीन मछली नीति बहुत जल्द ही लागू होगी
1 min read- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष धमधा परगना अधिवेशन में शामिल
छत्तीसगढ़ धीवर समाज धमधा परगना का वार्षिक अधिवेशन समाजिक समुदाय भवन में संपन्न हुआ। द्वितीय सत्र की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी मछली एवं कृषि पालन मंत्री एवं विशेष अतिथि श्री एम आर निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड थे। श्री रविंद्र चौबे जी ने बताया की छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस के माध्यम से माननीय एम आर निषाद जी के नेतृत्व में आप लोगों ने सरकार बनाने में सहयोग प्रदान किए। इसलिए हमारी सरकार ने एम आर निषाद जी के द्वारा जो भी मांग रखी गई है उसको क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण करते जा रहे हैं। चाहे मां बिलासा देवी एयरपोर्ट का नाम हो या मत्स्य की महाविद्यालय कवर्धा में आरक्षित सीट बढ़ाने की मांग हो या मछली पालन को किसी का दर्जा देने की मांग सहित नई मछली नीति की बात हो।
एम आर निषाद जी की अध्यक्षता में नवीन मछली नीति का निर्माण किया जा रहा है जो बहुत जल्द ही लागू हो जाएगी। माननीय चौबे जी ने बताया कि कि मछली पालन को कृषि का दर्जा देने से अब मछुआरों को 0% में ब्याज मिलेगा। सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन ही मुफ्त में मिलेगा। आगामी सत्र में मत्स्य महाविद्यालय कवर्धा में मछुआरों के लिए आरक्षित सीट 5 सीट से बढ़ाकर 10 सीट कर दी जाएगी मंत्री द्वारा घोषणा किया गया।
एम आर निषाद जी ने बताया कि हम लोग मछुआ महासंघ के माध्यम से भाजपा शासन से अपनी मांग को लेकर इस बार धरना प्रदर्शन किए परंतु हमारी मांगों को अनदेखा किया गया जिसके कारण मछुआरों ने भाजपा का बहिष्कार कर कांग्रेश का साथ दिया इसलिए कांग्रेश की सरकार हम मछुआरों के साथ न्याय कर रहा है। हम लोगों ने माननीय श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और मछली पालन मंत्री माननीय श्री रविंद्र चौबे जी को समय-समय पर अपनी मांगों से अवगत कराते आए हैं जिसके कारण मछुआरों के हित में शासन कार्य कर रही है।
कवर्धा मत्यशिकीय महाविद्यालय में मछुआरों के लिए आरक्षित सीट को बढ़ाने मांग की गई थी जिसे चौबे जी ने पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया श्री निषाद जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष श्री चंद्र विजय धीवर, सचिव हेमन्त धीवर, कोषाध्यक्ष सन्तोष धीवर ,को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी मछली पालन एवं कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,विशेष अतिथि श्री एम आर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा, श्रीमान राजीव गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा, श्रीमान अशोक कसार उपाध्यक्ष नगर पंचायत धमधा ,श्री देवनाथ सोनकर सभापति, श्री सोनल अग्रवाल पार्षद, श्री दूसरा पटेल एल्डरमैन, श्री भूषण सोनी एल्डरमैन, श्री नंद निर्मल एल्डरमैन, श्री हिम्मत धीवर पार्षद ,श्री सुरेश धीवर महासचिव छत्तीसगढ़ धीवर समाज ,श्री भूषण ढीमर पार्षद ,श्री तुलसीराम धीवर कोषाध्यक्ष, श्री दिनेश फुटान प्रदेश प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेश ,श्री हरिओम सर्वे कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण दुर्ग सहित सभी परगना के पदाधिकारी गण उपस्थित थे