घरेलू हिंसा के कारण शादी के दो माह बाद नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या, आरोपियों को जेल
1 min read- पिथौरा (महासमुंद), शिखा दास
- पिथौरा लाखागढ से तीन फरार आरोपी गिरफ्तार
- नवविवाहिता की आत्महत्या का था प्रकरण
- आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह (IPS) द्वारा जिले में अभियान चलाकर गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के कुशल मार्गदर्शन में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में घटना का विवरण इस प्रकार है कि इस वर्ष अप्रैल माह में रायपुर की रंजीता बघेल की शादी लाखागढ पिथौरा निवासी लाखन सिंह कोसरिया से हुई थी। उल्लेखनीय है कि शादी के 2 माह के भीतर नवविवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग की जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के बयानों के आधार पर दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रारंभिक विवेचना पूर्व एसडीओपी पिथौरा द्वारा की गई। वर्तमान एसडीओपी श्री प्रेम साहू द्वारा प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय पेश किया गया ।
विवेचना के दौरान दो आरोपी बेदराम तथा जीवन उर्फ जागेश्वर कोसरिया को गिरफ्तार किया गया था जबकि 3 आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार थे जिनकी पतासाजी लगातार की जा रही थी, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरझिटी थाना तुमगांव से निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पिथौरा एवं टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के लिये ईनाम घोषित था
इस प्रकरण की मानिटरिंग श्री आरिफ एच शेख आईजीपी रायपुर— द्वारा की जा रही थी जबकि श्री धर्मेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किए हुए हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव गिरिपुंजे द्वारा लगातार प्रगति की जानकारी ली जा रही थी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पिथौरा के अथक प्रयास से 8 माह से फरार आरोपियों आनंद कोसरिया श्रीमती पुनिया बाई लाखन सिंह कोसरिया को दिनांक -21/12/22 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक बसंत पाणिग्रही आरक्षक ठाकुर राम पटेल आरक्षक चालक केदार अवस्थी की सराहनीय भूमिका रही है।