Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में नेताओं अफसरों का एक मात्र रेस्ट हाऊस वह भी समस्याओं से घिरा

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • कमरे कम, फर्नीचरों का अभाव दिवारो एंव छत हो रही है जर्जर
  • तहसील मुख्यालय मैनपुर में सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह की आवश्कता
  • हमेशा बडे़ राजनेताओं व आला अधिकारियों का होता है क्षेत्र में दौरा पर नहीं है कोई सुविधाए

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह की मांग लम्बे समय से किया जा रहा है। तहसील मुख्यालय के लिहाज से मैनपुर में विश्राम गृह नहीं होने के कारण विभिन्न राजनितिक व संगठनों के कार्यक्रम आयोजित करने में बेहद परेशानी होती है। नगर में लोक निर्माण विभाग का एक विश्राम गृह है लेकिन वह काफी पुराना होने के कारण विश्राम गृह के दिवारे और छत कमजोर हो चली है। हर साल मरम्मत कर कार्य चलाया जा रहा है विश्राम गृह में सुविधाजनक कमरो व फर्नीचर की कमी है यंहा सभी राजनितिक पार्टीयों के बैठक व नेताओं का कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते है, लेकिन पर्याप्त फर्नीचर व कमरों के कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पडता है। नगर के लोगों ने पुर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपकर मैनपुर में सुविधा जनक विश्राम गृह की मांग कर चुके है, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

जब भी नगर मे मुख्यमंत्री या कोई भी केबिनेट मंत्री से लेकर विधायक व विभिन्न राजनितिक पाटीयोें के नेताओं व जनप्रतिनिधियों का मैनपुर दौरा होता है तो इस एक मात्र लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ही पहुंचते है और हर बडे कार्यक्रम बडे नेताओ व अधिकारियो के बैठक भी यही आयोजित होते है। कई बार नये विश्राम गृह की मांग किया जा चुका है लेकिन इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

कर्मचारियों के आवास बेहद जर्जर

तहसील मुख्यालय मैनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा विश्राम गृह में कार्य करने वाले कर्मचारियो के आवास भी बेहद जर्जर हो गये हैं। कर्मचारियों के आवास बारिश दिनों में जगह जगह से छत खराब होने के कारण पानी टपकता है और यहां कोई सुविधाए नही होने के कारण कर्मचाारियो को भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी आवास की भी मांग लम्बे समय से किया जा रहा है। यहां कर्मचारियों के आवास इतना ज्यादा जर्जर हो गया है कि कभी भी बारिश के दिनों में गंभीर दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है। वहीं खाने बनाने वाला कक्ष तथा राशन सामग्री रखने वाला कक्ष की स्थिति इतना जर्जर है कि कब टुटकर गिर जाये कोई बडी दुर्घटना घटने की संभावना है।

नगर के लोगों ने कई बार नया विश्राम गृह के लिए मांगपत्र सौंप चुके हैं

मैनपुर नगर के लोगों ने मांग किया है कि मैनपुर तहसील मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग को बडे विश्राम गृह निर्माण किया जाना चाहिए जिससे यहां आने वाले जनप्रतिनिधियो व उच्च अधिकारियों व क्षेत्र के लोगों को परेशानी न हो जब कोई बडे़ जनप्रतिनिधि क्षेत्र के दौरे पर आते है तो उन्हे समस्या बताने या उनसे मिलने बडी संख्या मे क्षेत्र के लोग विश्राम गृह में पहुंचतेे है लेकिन जगह कम होने के कारण परेशानी होती है। मैनपुर में सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह निर्माण के लिए माग करेंगे ।

क्या कहते है अधिकारी

लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर संजय यादव ने बताया कि मैनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्व सुविधा युक्त विश्राम निर्माण के लिए पूर्व में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। यहां विश्राम गृह के कर्मचारियों के लिए भी आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है राशि स्वीकृत होने पर विश्राम गृह का निर्माण किया जायेगा ।
संजय यादव , सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *