छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के आदेशों का पचपेड़ी के छात्रावास में नहीं हो रहा पालन
मस्तूरी :मुख्यालय के पचपेड़ी परीक्षेत्र में स्थित 100 लोगों की क्षमता वाली कन्या छात्रावास अभी तक बंद ही पड़ा है। जबकि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने समस्त प्रदेश के आवासीय विद्यालय छात्रावासों को कोविड 19 से संबंधित समस्त बचाव के नियमों का पालन करते हुऐ सभी आवासीय परिसरों को खोलने का निर्देश तो दे लिया है।
लेकिन ग्राम पंचायत पचपेड़ी के छात्रावास अधीक्षिका के काम चोरी और लापरवाही की वजह से अभी तक छात्रावास नहीं खुल पाया है जिसके कारण आसपास के दूरदराज से पढ़ाई करने आ रही छात्राओं को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही है। आखिर कब तक ऐसे कामचोर और लापरवाह लोगों की वजह से शिक्षा विभाग बदनाम होता रहेगा और ऐसे कामचोर और लापरवाह अधिक्षिकाओ शासन कब लगाम कसेगी, जिससे स्कूल बच्चों को राहत मिल सके।