Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता ने लगाई मुहर – पंडित योगेश शर्मा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल जी ने किया था और इसे संवारने का काम भाजपा करेंगी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता पिछले पांच वर्षो में कांग्रेस के भुपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार और झुठे वायदों से त्रस्त हो चुके थे जनता चुनाव का इंतजार कर रहे थे। चुनाव में जनता ने कांग्रेस के कई मंत्रियों को बुरी तरह से सबक सिखाया तो वही छत्तीसगढ से कुशासन भय भ्रष्टाचार भुपेश सरकार को उखाड फैंका। उक्त बातें भाजपा गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष पंडित योेगेश शर्मा ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,राजस्थान में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी पर अपना विश्वास जताया है प्रधानमंत्री के विकास कार्यो पर अपना मुहर लगाया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति छत्तीसगढ की जनता का विश्वास और सभी वरिष्ठ नेताओं का मागदर्शन भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का मेहनत इस शानदार जीत का मुख्य कारण है। भाजपा के एक एक कार्यकर्ता बीना डरे, बीना थमे इस छत्तीसगढ़ के भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ को मुक्त कराने के लिए डटे रहे आखिरकार सत्य की जीत हुई अब छत्तीसगढ में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनते ही मोदी जी की गारंटी पुरा किया जायेगा।‌ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने किया था और छत्तीसगढ़ राज्य को संवारने का काम भी भाजपा करेंगी।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के महतारी वंदन योजना, महिलाओं को साल में 12 हजार रूपये देने की योजना, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद, एक साथ भुगतान, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिंलेडर जैसे योजनाओं कार्यो पर जनता ने विश्वास किया है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता कांग्रेस की भ्रष्टाचार नीति वायदाखिलाफी से नराज थे। उन्होंने प्रदेश में एक स्वच्छ सरकार के लिए अपना मत भाजपा को देकर जीत दिलाया है।