कमार जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा है लाभ, कमार परियोजना विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे हैैं ध्यान – लोकेश्वरी नेताम
- जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कमार ग्राम रावनडिग्गी में ग्रामीणाें को कंबल साल का वितरण किया
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम आज मंगलवार को दुरस्थ वनांचल मे बसे आदिवासी कमार बाहूल्य ग्राम रावनडिग्गी का दौरा में पहुचे इस दौरान कमार जनजाति के लोगों ने श्रीमती नेताम का आत्मीयता के साथ स्वागत किया। जिला पंचायत सभापति ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और दर्जनों ग्रामीणाें को साल कंबल का वितरण किया।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभार जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव, भीम निषाद, दुलेश ध्रुव विरेन्द्र कुमार ध्रुव, भुपेन्द्र ध्रुव, मोहन नेताम, झम्मन ध्रुव, जगन्नाथ सोरी, बिसाहीन बाई सुथयारिन बाई, सुकबती, दयाबती, रामबती रमुला, झिटकुराम पवन कमार आदि उपस्थित थे। ग्राम रावनडिग्गी क्षेत्र के दौरे के बाद मैनपुर पहुचे जिला पंचायत के सभापति लोकेश्वरी नेताम ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी कमार जनजाति के विकास के लिए राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन कमार परियोजना विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है, जिसके चलते योजनाओं के लाभ से कमार जनजाति के लोगो को नही मिल पा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि आज भी कमार ग्राम रावडिग्गी व आसपास के ग्रामो में पहुचने के सडक, पुल पुलिया का निर्माण नही किया गया है, जिसके चलते ग्रामीणाें को आने जाने में भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ।