Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों के आतंक से त्रस्त मैनपुर क्षेत्र की जनता 16 अक्टूबर गुरूवार को वन विभाग का करेंगे घेराव

  • हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसल किया नष्ट
  • दहशत के साये में जीने के लिए मजबूर हो रहे निवासी 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के कई ग्रामों के लोग हाथियों के आतंक से त्रस्त हो चुके है। हाथियों के दल ने सैकड़ों एकड़ फसल को बुरी तरह रौंदकर जहां एक ओर तबाह कर रहा है तो दूसरी ओर इस त्यौहार के सीजन में हाथियों के डर से ग्रामीण शाम होते ही अपने आपको घरों के भीतर कैद करने मजबूर हो रहे हैं।

दो दिन पहले तौरेंगा कोदोमाली में एक हाथी द्वारा एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। हाथियों के द्वारा फसल नुकसान के बाद किसानों को पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर आज 16 अक्टूबर दिन गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के दुर्गा मंच में सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल वन विभाग का घेराव किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, संजय नेताम, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम कपिल, एलियाल बाघमार, बलिराम ठाकुर, सियाराम ठाकुर, रामकृष्ण ध्रुव, गेंदु यादव, थानुराम पटेल ने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस आंदोलन को सफल बनावे।