लघु वनोपज जिला सहकारी समिति गरियाबंद के हरचंद ध्रुव के जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर मैनपुर क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- वनोपज से जीवन में बहार, आदिवासियो के हित में भूपेश बघेल सरकार : हरचंद ध्रुव
मैनपुर – गरियाबंद लघु वनोपज जिला सहकारी समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाड़ापदर के सरपंच हरचंद ध्रुव को जिला उपाध्यक्ष चुना गया हरचंद ध्रुव के जिला उपाध्यक्ष बनने पर मैनपुर क्षेत्र के लोगो में भारी खुशी देखने को मिल रही है।
लघु वनोपज गरियाबंद के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष हरचंद ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा 50 से ज्यादा वनोपजो का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है जिसका लाभ वनांचल जंगल क्षेत्र में निवास करने वाले वनोपज संग्रहको को मिल रहा है।
उन्होंने कहा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस समिति के माध्यम से लाभ दिलाने का प्रयास उनके द्वारा किया जायेगा और लगातार क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करने की बात कही है। उन्होने कहा हमारे गरियाबंद और खासकर मैनपुर क्षेत्र घने जंगलो से घिरा क्षेत्र है यहां निवास करने वाले लोग वनोपज पर आश्रित रहते है बारहो माह हर तरह के वनोपज का संग्रहण कार्य इस क्षेत्र में किया जाता है। हरचंद ध्रुव के जिला उपाध्यक्ष बनने पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, आदिवासी कांग्रेस गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, वनोपज सहकारी समिति मैनपुर के अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, सदस्य शेख हसन खान, रामदास वैष्णव, दामोदर मरकाम, धनसाय, छबि दीवान, नरेन्द्र जगत, गेन्दू यादव, निहाल नेताम, प्रियंका कपील, डोमार साहू, रूपेन्द्र सोम, भुवन यादव, भानु सिन्हा, बनसिंग सोरी, दामोदर नेताम, शाहिद मेमन, सामंत शर्मा सहित क्षेत्र के कांग्रेसजनो ने बधाई दी है।