कुम्हार समाज ने अपने सृजन के बल पर देश को आगे बढ़ाया : संजय नेताम
1 min read- रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर
छत्तीसगढ़ कुम्हार समाज के तत्वावधान में ग्राम भीरालाट में आयोजित कुम्हार समाज के वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम शामिल हुए। इस दौरान आमसभा में उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कुम्हार समाज ने अत्यंत मेहनतकश समाज के रूप ख्याति अर्जित की है।
अपने सृजन और कलाकृतियों के बल पर देश-दुनिया को आगे बढ़ाने में कुम्हार समाज का विशेष योगदान रहा है। प्राचीन काल में जब धातु निर्मित वस्तुओं का प्रचलन नहीं था तब मिट्टी निर्मित बर्तनों और कलाकृतियां ही उपयोग में लाई जाती है जिसका पूरा श्रेय कुम्हार समाज के भाइयों को जाता है।आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार माटीकला बोर्ड के माध्यम से कुम्हार समाज के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आज कुम्हार समाज की मेहनत से बनी कलाकृतियों को देश-विदेश में सराहा जा रहा है इसके लिए आप समस्त समाजजन बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार बिसेन सरपंच जोबा,अति विशिष्ट अतिथि समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद चक्रधारी, विशिष्ट अतिथि यशवंत यादव ग्रामीण युवा ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद, समाज के उपाध्यक्ष मनोहर लाल चक्रधारी,अमरलाल चक्रधारी, कोषाध्यक्ष द्वारिका राम चक्रधारी,सचिव कामता प्रसाद प्रजापति,सह सचिव अंजोर सिंह चक्रधारी,संयोजक परस राम चक्रधारी,संचालक शिव प्रसाद प्रजापति,सलाहकार चिंताराम,सर्कल अध्यक्ष धवलपुर देवकुमार चक्रधारी,सर्कल अध्यक्ष कछारपट्टी तरुण चक्रधारी,
सर्कल अध्यक्ष छुरा रोमन चक्रधारी, सर्कल अध्यक्ष खोलाराज प्रभुलाल चक्रधारी, युवा कांग्रेस दर्रीपारा अध्यक्ष गोपाल नेताम,गोदावरी बाई,जमुना बाई, बीटावन बाई, प्रमिला बाई, राजेश्वरी बाई, निर्मला बाई,बिंदा बाई,यशवंत प्रजापति,कैलाश चक्रधारी,टाकेश्वर चक्रधारी,गजेंद्र चक्रधारी, तोरण चक्रधारी, सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।