कई असाध्य रोगों को जड़ से मिटाने की शक्ति आयुर्वेद में
- रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर
आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है जो संपूर्ण विश्व को भारतवर्ष की अनुपम देन है। यह हम भारतीयों के लिए चिकित्सा पद्धति ही नहीं वरन् प्राचीनकाल से जीवनपद्धति भी रही है।
इस पद्धति को आज हमारे आयुर्वेद के चिकित्सक बड़ी निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं।कई असाध्य रोगों को जड़ से मिटाने की शक्ति आयुर्वेद में होती है।
आज राजिम विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय गरियाबंद के ग्राम पंचायत आमदी म मे आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सफीक जी सम्मिलित होकर दैनिक जीवन में आयुर्वेद को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आमदी म के संरपच ,कांग्रेस नेता भूषण देवांगन, अवध राम यादव, सहित कई लोग शामिल थे।सफलतम कार्यक्रम के लिए आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. कर्नोजे जी, व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. निकिता ध्रुव जी को हार्दिक बधाई एवं हॄदय से आभार।