शासकीय निर्माण कार्यों की राशि हड़प करने वालों के ऊपर मैनपुर एसडीएम के कार्यवाही की प्रक्रिया से मचा हड़कम्प
- दो पूर्व सरपंच व दो सचिव के विरूघ्द गिरफ्तारी वारंट जारी
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में दर्जनों स्कूल, सामुदायिक भवन, शौचालय, आवास व कई निर्माण कार्यो के राशि आहरण के बावजूद आज 10 वर्षो से निर्माण कार्य अधुरा पडे़ हुए हैं। लगातार क्षेत्र की जनता शासन प्रशासन से इन अधुरे कार्यो को पूर्ण कराने की मांग करते थक चुके है, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा राशि आहरण कर कई जगह गबन कर लिया गया है।
अब शासन प्रशासन ऐसे निर्माण एजेसियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय राशि के गबन करने वाले दो पूर्व सरपंचों तथा दो सचिवों के विरूध्द गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र में हडकम्प मची हुई है।
मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने बताया कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों से शासकीय निर्माण कार्यों के बकाया वसूली में प्रगति लाई गई है। मैनपुर अनुविभाग में लगभग चार दर्जन अपूर्ण निर्माण कार्यों के आबंटित राशि जिनमें, समय पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही तेज गति से जारी है। विगत कुछ दिनों में ही एक लाख एक हजार चौहत्तर रूपये की राशि संबंधित बकायदारों से वसूली की जा चुकी है। श्री साहू ने आग बताया कि आगामी दिनांक 10 एवं 11 फरवरी 2021 को जनपद कार्यालय मैनपुर में बकाया राशि जमा करने विशेष शिविर का भी आयोजन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर द्वारा किया जा रहा है।
अधुरे निर्माण कार्य व शासकीय राशि के गबन करने वाले एजेंसिंयों को चेतावनी स्वरूप कुछ दिन पहले ही सभी बकायादारों को नोटिस जारी किया गया था, परंतु उसके बाद भी अनुपस्थित या राशि जमा करने में रूचि नहीं लेने वालों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, और 02 पूर्व सरपंचों तथा 02 सचिवों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। शिविर पश्चात बकायदारों के विरुद्ध कार्यवाही और तेज की जाएगी जिसमें बकायादारों की चल अचल संपत्ति की कुर्की तथा जेल भेजने जैसे दण्ड शामिल हैं।