सरपंच एवं पंच पद के लिए लॅाट निकालने की कार्रवाई 28 दिसंबर को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया जायेगा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के पांचो जनपद पंचायतों के अंतर्गत सरपंच, पंच पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण लॉट निकालने की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए विनिर्दिष्ट अधिकारियों को प्राधिकृत किया है। लॅाट निकालने की कार्यवाही 28 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया जायेगा।
इनमें जनपद पंचायत गरियाबंद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अंर्पिता पाठक, जनपद पंचायत छुरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामसिंह सोरी ,जनपद पंचायत फिंगेश्वर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल महाराणा, जनपद पंचायत मैनपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज डाहिरे, जनपद पंचायत देवभोग के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तुलसीदास मरकाम होंगे।