गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के द्वारा नगरीय निकायों के 15-15 वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला प्राधिकारी अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज वन विभाग के ऑक्शन हॉल में गरियाबंद जिला अंतर्गत नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से की गई।
जिसमें नगर पालिका परिषद गरियाबंद, नगर पंचायत कोपरा, राजिम, फिंगेश्वर और छुरा के 15-15 वार्डाे के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग तथा प्रवर्गवार महिला आरक्षण के लिए पर्ची निकालकर आरक्षण की कार्यवाही की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, नवीन भगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम राजिम विशाल महाराणा, छुरा एसडीएम रामसिंह सोरी, संबंधित तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद थे।