जय प्रकाश निषाद के नेतृत्व में मदनपुर देवरार में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती
1 min readमदनपुर देवरार के प्रधान राजेश निषाद ने मोस्ट कोचिंग सेंटर का प्रत्येक दृष्टि से संरक्षण और रख-रखाव का भरोसा दिलाया
मोस्ट समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता ही समाज को सही राह पर ले जा सकता है-श्यामलाल
सुलतानपुर। आज दिनाँक 23-08-2020 की सायं विकास खण्ड लम्भुआ के मदनपुर देवरार गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में जय प्रकाश निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर मदनपुर देवरार गांव में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना राहुल निषाद द्वारा की गई और कोचिंग के लिए ह्वाइट बोर्ड और चटाई जय प्रकाश (निषाद टेंट हाउस) द्वारा उपलब्ध कराई गई। उक्त निःशुल्क मोस्ट कोचिंग में शिक्षण कार्य दिनेश कुमार निषाद, सौरभ निषाद एवं कविता निषाद द्वारा किया जाएगा।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि भाग्य भरोसे और गैरों के सहारे अपनी बिगड़ी बनाने का सपना देखने वाले मोस्ट समाज में अब शिक्षा के प्रति जागरूकता और स्थानीय नेतृत्व तैयार करने की ललक ही दीन-हीन दशा से मुक्ति के मार्ग की तरफ ले जाएगा। मदनपुर देवरार के प्रधान राजेश निषाद ने मोस्ट कोचिंग सेंटर का प्रत्येक दृष्टि से संरक्षण और रख-रखाव का भरोसा दिलाया।
उक्त अवसर पर नागवंशी सोनू निषाद, समाजिक चिंतक गुरु प्रसाद निषाद, विजय बहादुर बौद्धाचार्य, जितेन्द्र निषाद, फूलचंद्र निषाद, राहुल निषाद, बसन्त कुमार, अमरनाथ निषाद, सुरेन्द्र निषाद, संजय निषाद, लाल साहब निषाद, प्रदीप निषाद, जगदीश निषाद, बंटी निषाद, रंजीत निषाद, लवकुश निषाद, वीरेंद्र निषाद, अच्छे लाल निषाद, हीरालाल निषाद, कृष्णा, कमलेश निषाद, सीताराम निषाद, राज बहादुर निषाद, पंकज निषाद, शोभनाथ निषाद, दीपक निषाद, बब्लू निषाद, विकास निषाद, राम आसरे निषाद, रणजीत निषाद, मुन्नालाल, दुर्गेश निषाद, यशवंत, राजेश निषाद, संतोष कुमार निषाद, ओम प्रकाश, शिवराज, श्रीप्रसाद निषाद, हरिकेश निषाद, श्याम सुंदर निषाद, विनोद निषाद, उमेश निषाद, सुभाष निषाद, रामहित निषाद, सचिन निषाद, लालमणि निषाद, काली चरण निषाद, रोहित निषाद, धनीराम निषाद, रमाशंकर निषाद, चुलबुल निषाद, अविनाश निषाद, संतोष कुमार निषाद, रामफेर बौद्ध, अजय निषाद, सौरभ निषाद, दिनेश निषाद कविता निषाद, रामनयन निषाद, गौरव निषाद, हरिकेश निषाद, रामसूरत निषाद, हरीराम निषाद, भगवन्त निषाद, राकेश निषाद सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।