कांग्रेस सरकार के चार साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त: डमरूधर पुजारी
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार जनता के साथ छल कर रहे हैं
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार चार वर्ष पहले अपने घोषणा पत्र में जनता से जो वायदा किया था आज चार वर्षो बाद भी वायदा पूरा नही हुआ, भूपेश बघेल सरकार द्वारा लाखो गरीब परिवारो को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा गया है। चार वर्ष के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के शीर्ष पर पहुंच गई है विकास के नाम पर सिर्फ बड़े -बड़े होडिंग पोस्टर बैनर ही दिखाई देता है धरातल में सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।
श्री पुजारी ने आगे कहा प्रदेश के बेरोजगार युवको के साथ भूपेश बघेल सरकार ने छल किया है बेरोजगार युवको को न तो बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है न ही नौकरी युवा वर्ग बेहद परेशान है सरकार के नरवा, गरवा, बाड़ी योजना जिले में पूरी तरह फ्लाप साबित हुआ है उन्होंने ने कहा चार वर्ष में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ सिर्फ छल किया है जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता जवाब देगी।