Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झरियाबाहरा स्थित कमार आदिवासी बालक आश्रम के अधीक्षक को यशावत रखने कमार जनजाति के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से किया मुलाकात

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किमी दूर ग्राम झरियाबाहरा में आदिवासी कमार जनजाति बच्चो के लिए 100 सीटर आश्रम शाला संचालित किया जा रहा है इस आश्रम शाला में पदस्थ अधीक्षक महेश नेताम कमार जनजाति समाज से है और यहां के बच्चो को कमार जनजाति बोली भाषा भी उनके द्वारा पढ़ाया जा रहा है लेकिन अधीक्षक महेश नेताम को उनके मूल शाला कुर्रूभाठा वापस करने का आदेश जारी किया गया है जिससे क्षेत्र के कमार जनजाति के लोगो में नराजगी देखने को मिल रही है और अधीक्षक महेश नेताम को यशावत झरियाबाहरा आश्रम में रखने की मांग को लेकर कमार समाज के जनप्रतिनिधियों ने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक से मुलाकात कर उन्हे आवेदन सौपा है।

इस मौके पर कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी, जिला अध्यक्ष नवतुराम कमार, बहरूराम, रामसिंग नेताम, सोपसिंग, सुखरूराम, ईश्वर नेताम, देवकी बाई, बीरोबाई, रोहित, भोजलाल, शांतुबाई, उपसरपंच पीलाबाई, जीवनलाल हेमलाल, रामलाल एवं कमार समाज के जनप्रतिनिधियों ने गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर अधीक्षक महेश नेताम को यशावत अधीक्षक के रूप में ग्राम बेहराडीह झरियाबाहरा आश्रम में रखने की मांग किया है।