Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग के सहायक संचालक के द्वारा महिला जनपद सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर जनपद पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • जनपद की बैठक मे अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यो का गुस्सा फूट पड़ा, जमकर हंगामा
  • जब तक सहायक संचालक पर कार्यवाही नही होगी तब तक जनपद की बैठक में कोई भी सदस्य नही करेंगे हस्ताक्षर, दिया चेतावनी
  • मैनपुर जनपद पंचायत सामान्य सभा की बैठक भारी हंगामा के बीच देर शाम तक जारी रहा

मैनपुर – जनपद पंचायत मैनपुर सभा कक्ष मे आज जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी, उपाध्यक्ष श्रीमति नंदकुमारी राजपूत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर रूपकुमार ध्रुव के उपस्थिति मे दोपहर 2 बजे बैठक प्रारंभ हुआ जो देर शाम समाचार लिखे जाने तक जारी है। आज जनपद पंचायत मैनपुर की बैठक मे जनपद वन समिति की 28 दिसम्बर को उदंती अभ्यारण्य के जंगल के भीतर निरीक्षण कुटीर जुगाड़ में बैठक बुलाकर गायब होने वाले उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार के रवैये के प्रति जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वन समिति के सभापति एवं जनपद सदस्यो का गुस्सा फूट पड़ा और जनपद सदस्यो ने भारी हंगामा किया।

साथ ही उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार पर वन समिति के महिला सदस्य एवं ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष श्रीमति ललिता यादव के साथ अभद्र पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। और जनपद सदस्यो ने यह तक कहा जब तक महिला जनपद सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले उक्त अधिकारी पर कार्यवाही नही की जायेगी तब तक जनपद पंचायत की बैठक में कोई भी प्रस्ताव पर जनपद सदस्यो द्वारा हस्ताक्षर नही किया जायेगा। जनपद की बैठक मे जनपद पंचायत वन समिति के सभापति मनोज मिश्रा, सदस्य घनश्याम मरकाम, जयराम नागेश, दीपक मंडावी एवं जनपद वन समिति के महिला सदस्य तथा ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष श्रीमति ललिता यादव ने बताया कि 28 दिसम्बर 2021 को उदंती अभ्यारण्य के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार मैनपुर से लगभग 38 किमी दूर घने जंगल के भीतर जुगाड़ निरीक्षण कुटीर मे बैठक बुलाया था और जब दोपहर एक बजे हम सभी सदस्य बैठक मे शामिल होने जुगाड़ पहुंचे तो निरीक्षण कुटीर मे ताला लगा हुआ था। कोई भी वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित नहीं थे।

इस दौरान महिला जनपद सदस्य श्रीमति ललिता यादव ने बताया जब उन्होने इस संबंध मे वन विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार से फोन मे बात किया कि बैठक मे बुलाकर यहां कोई नही है तो उन्होने अभद्र व्यवहार किया इतना सुनते ही जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी जनपद सदस्यो का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा किया साथ ही सभी जनपद सदस्यो ने कहा जब तक वन विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार पर महिला सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार करने की मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही नही की जाती तब तक कोई भी जनपद सदस्य अब प्रस्ताव में हस्ताक्षर नही करेंगे और भारी हंगामा के बीच जनपद पंचायत के प्रस्ताव क्रमांक 3 मे वन विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार द्वारा महिला जनपद सदस्य के साथ अभद्र पूर्ण व्यवहार एवं फोन मे बात किये जाने का प्रस्ताव पारित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक मे ग्राम ईचरादी, सोरनामाल, चिपरी मे नवीन स्कूल खोलने और आगामी बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के अनटाईट योजना के तहत 12 खातो की जानकारी देने के साथ विभिन्न प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी के कार्यो को लेकर नराजगी जताई गई साथ ही वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मतस्य विभाग, के्रडा विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा किया जा रहा है।

ग्रीनबोर्ड भ्रष्टाचार मामले मे जब्ती करवाने का प्रस्ताव

जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर, पुनितराम सिन्हा ने बैठक मे कहा शिक्षा विभाग के जिला अधिकारियो द्वारा लाखो रूपये भ्रष्टाचार कर ग्रीनबोर्ड की खरीदी किया गया है और इन ग्रीनबोर्ड को पिछले दो वर्षो से मैनपुर सामुदायिक भवन मे रखा गया है यह मामला पिछले बैठक मे जब उठा था तो संबंधित अधिकारी के द्वारा इस ग्रीनबोर्ड को अन्य जगह शिप्ट कर मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए इस सभी ग्रीनबोर्ड को जब्ती करने प्रस्ताव पास किया गया है तथा इस मामले की निष्पक्ष रूप से जाॅच करवाकर दोषियो पर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।

बैठक मे प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, सीईओ रूपकुमार ध्रुव, निर्भय सिंह ठाकुर, पुनितराम सिन्हा, डाकेश्वर नेगी, कैनीबाई ओंटी, मनोज मिश्रा, घनश्याम मरकाम, जयराम बीसी, दीपक मंडावी, वेदमती कपील, रवीना मरकाम, भूमिलता जगत, ललिता बाई यादव, सरस्वती बाई नेताम, रमोतिन यादव, अरूण सिन्हा, इंदाबाई, पलाकराम यादव, लक्ष्मी पटेल एवं आर जे साहू, कैलाश मारकंडे, संजीव कुमार बंजारे, संजीत मरकाम, अमरसिंह ठाकुर, डोमार साहू, एस आर नेताम, के पी शर्मा, मुकेश साहू, संजय यादव, आर आर सिंग, एस के नागे व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी तथा जनपद सदस्य उपस्थित थे।

क्या कहते है जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी

जनपद अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी ने कहा कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक महेन्द्र सिंह सिदार द्वारा जंगल के भीतर बैठक क्यो बुलाया गया यह जाॅच का विषय है और यदि बैठक बुलाया गया था तो वहां उपस्थित रहना था जनपद सदस्यो व जनप्रतिनिधियो के साथ यह अपमान बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने आगे कहा महिला जनपद सदस्य ललिता यादव के साथ फोन मे अभद्र पूर्ण बात करना बहुत गंभीर मामला है इस पूरे मामले की शिकायत वनमंत्री मो अकबर से किया जायेगा और उक्त सहायक संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।

वन सभापति मनोज मिश्रा ने कहा प्रस्ताव पास होता है पर नही होती कार्यवाही

वन समिति के सभापति मनोज मिश्रा ने कहा जनपद पंचायत की बैठक मे लगातार प्रस्ताव पास किया जाता है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही होता उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कुछ विभाग के अधिकारी लगातार राज्य सरकार को बदनाम करने मे लगे है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, वनमंत्री मो अकबर से किया जायेगा।

कृषि सभापति निर्भय ठाकुर ने कहा विभाग मे अधिकारी की चल रहा है मनमानी

कृषि सभापति निर्भय सिंह ठाकुर ने कहा कृषि विभाग के योजनाओ का कोई लाभ नही मिल पा रहा है और पिछले 8 महीने से एक बार भी कृषि समिति की बैठक नही किया गया है कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी श्री साहू पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कृषि अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग किया है।

संचार एवं संकर्म सभापति पुनितराम सिन्हा ने भी कहा

लगातार जनपद की बैठक मे प्रस्ताव पास होता है लेकिन कोई कार्यवाही नही होता जबकि जनपद सदस्य बैठक मे शामिल होने 80 -90 किमी दूर से आते है। जनता के द्वारा जनपद सदस्यो को चुना गया है और जनप्रतिनिधियो का सम्मान होना चाहिए लेकिन कुछ विभाग मे खुलेआम भर्राशाही भ्रष्टाचार जारी है और तो और जनपद पंचायत के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्यो मे भी भ्रष्टाचार की शिकायत का आरोप लगाते हुए उन्होने जाॅच की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *