मैनपुर ब्लॉक के लालिमा की संबलपुरी गाना इन दिनों सुर्खियां बटोर रही
- शसोशल मीडिया में हो रही है तेजी से वायरल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । कला ईश्वर की देन होती है। बशर्ते इसे पहचानना होता है। हर इंसान के अंदर कोई ना कोई कला छुपी रहती है, ऐसे ही ब्लॉक मैनपुर के ग्राम पंचायत बुरजाबहाल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा लालिमा नागेश जिसका संबलपुरी गाना इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही है। बचपन से गायिकी की शौक रखने वाली लालिमा स्कूल ऑन और गांव की कीर्तन मंडली में गायिकी करती हैं। हाल ही में इनका संबलपुरी गाना “ए संगातो” यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिस क्षेत्र भर में खूब सराहा जा रहा है। इस गाने की रिकॉर्डिंग केसिंगा उड़ीसा में किया गया है।
गाने का गीतकार ज्योतिंद्र नायक हैं। लालिमा के पिता गणपति नागेश ने बताया कि बचपन से ही गायन के क्षेत्र में लालिमा की दिलचस्पी है। स्कूलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी वे भाग लेती रही है साथ ही गांव के कीर्तन मंडली में गायिका है। कीर्तन मंडली में गाना गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तभी उड़ीसा नवरंगपुर के ज्योतिंद्र नायक ने संपर्क कर कहा कि लालिमा का आवाज अच्छा है उन्हें स्टूडियो में गाना रिकॉर्डिंग करनी चाहिए। हमने केसिंगा उड़ीसा रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाकर के संबलपुरी गाना का रिकॉर्डिंग किया।
दरअसल यह गाना यूट्यूब पर पानाबेड़ा आर्ट्स चैनल पर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़ में भी खूब सराहा जा रहा है।
