Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना की दूसरी लहर से छत्तीसगढ़ में हाहाकार… 2665 मरीज मिले और एक दिन में 19 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार पर है। आयेदिन मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार जा रहा है। फिर भी लोग शहरों और सकड़ों पर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 2 हजार 665 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कोरोना विस्फोट से 3 लाख 34 हजार के पार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंच गया है।

शुक्रवार को 570 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना विस्फोट से अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 307 है। प्रदेश में 2 हजार 565 नए मरीज मिलने से अब 3 लाख 34 हजार 778 कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है, जबकि अबतक प्रदेश में 3 लाख 15 हजार 423 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्च कर दिया गया है।

रायपुर में 9 और दुर्ग में 7 मौत के बाद इलाके में दहशत
रायपुर जिले में अकेले शुक्रवार को 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग जिले में 7 और राजनांदगांव में 3 लोगों की मौत हुई है। अब तो कोरोना की भयावह स्थिति को देखकर लोग डरने लगे हैं।

15 हजार से अधिक सक्रिय मरीज

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना से अब तक 3 लाख 15 हजार 432 लोग ठीक हो चुके है, जबकि अबतक तक 4 हजार 26 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 307 हैण् प्रदेश में आज 38 हजार 375 लोगों का सैंपल लिया गया है। स्वास्थ विभाग का कहना है कि लापरवाही न करे। घर निकले तो बिना मास्क के बाहर न जाए। सावधानी ही बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...