Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भुलाया नहीं जा सकता मितानिन दीदीयों का सेवा कार्य : श्रीमती मांझी

1 min read
  • मितानिन दिवस पर जगह जगह सम्मान समारोह का आयोजन
  • शेख हसन खान गरियाबंद

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में आज 23 नवम्बर को मितानिन दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतो में सम्मान समारोह आयोजित कर मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोहरापदर में मितानिन सम्मान समारोह का शुभारंभ पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान सरपंच श्रीमती हिमांदी मांझी, उपसरपंच अलतमस खान, विकासखण्ड ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश की उपस्थिति में मितानिन बहनों को साडी, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

ग्राम पंचायत गोहरापदर के सरपंच श्रीमती हिमांदी मांझी ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं, उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच अलतमस खान ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में मितानिन बहनों के योगदान को नही भुला जा सकता। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीतनी भी उपलब्धी रही है उसके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन बहनों की है। ब्लॉक समन्वयंक पार्वती नागेश ने कहा कि आज सभी मितानिन बहनें पुरी जिम्मेदारी के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं को अंतिम ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर पेयजल, समस्या और भी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मितानिन बहने सबसे आगे नजर आती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार पांडेय, सुरेश हंसराज, पुस्तम नागेश, कौशिल्या यादव, रायमती मांझी, केकेती बाई, कमला यादव, किरण , कुंती यादव, वृंदा दौरा, इंन्द्रयदु, सोनकुमारी, हेमलता मांझी, हिमालु हंसराज, गंगावाली, सुबोध यादव, गणेश यादव, आशीष यादव सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। दुसरी ओर ग्राम पंचायत दबनई, ग्राम पंचायत हरदीभाठा, ग्राम पंचायत अमलीपदर में भी कार्यक्रम आयोजित कर मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। इस दौरान सरपंच सेवन पुजारी ने मितानिन बहनों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के हाथो में एक बड़ी जिम्मेदारी है। गर्भवती महिलाओं को एक नया जीवन देने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बच्चो में कुपोषण दुर करने के अलावा बीमारियों से बचाव में मितानिन की एक बड़ी भागीदारी है। आप लोगों के कार्यों से ही आपकी पहचान है। आज आप लोगों को सम्मान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।