छत्तीसगढ़ की फसलों की खुशबू की महक दिल्ली के अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला में
1 min readबिलासपुर/मुंगेली:कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण , उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के द्वारा आयोजित 40 वी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मे छत्तीसगढ़ के मुंगेली एवं बिलासपुर जिले के युवा कृषकों की स्टार्टअप कंपनी “कृषि युग” का स्टाल लगा हुआ है। जिसमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय एवं प्रसिद्ध किस्मों की वस्तुओं को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाकर यहां की कृषकों को समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि जैविक खेती बाजार की अनुपलब्धता के कारणघाटे की खेती रहा है जिसके निजात पाने के लिए पिछले एक वर्ष से जैविक एवं उन्नत कृषि करने वाले कृषकों से संपर्क करके उन्हें संगठित किया जा रहा है ।
“कृषि युग” के डायरेक्टर तरूण साहू का कहना हैं कि मैं बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के बाद एग्रीकल्चर स्टार्टअप करने की योजना के लिए टीम बनाई जिसमें मैने दीपक यादव, डॉ पुरषोत्तम सिंग चौहान एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा कृषक नितेश साहू से संपर्क करके कंपनी बनाई ।
अभी दिल्ली में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न किस्मों के चावल,अरहर दाल, कोदो, कुटकी, रागी, गुड़, तेल, मुंगफली, फूड बेस हर्बल दन्त मंजन इत्यादि को देश- विदेश के लोग बहुत पसंद कर रहे हैं । साथ ही चीन ,सउदी अरब इत्यादि देशों के निर्यातक काफी रूचि दिखा रहे हैं साथ ही निर्यात के लिए आर्डर मिल रहा है अनाज लोगो को बहुत पसंद आ हमारे स्टार्ट अप को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय एवं बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन एवं सहयोग निरन्तर मिल रहा है।