Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घर घर गुंज रहा है गीत – राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बाजार में बिकने पहुंचे मिटटी के दीपक- दीपोत्सव जैसी तैयारी
  • मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों, धार्मिक स्थलों में साज सज्जा एवं विद्युत की रौशनी से जगमग 

गरियाबंद। कल 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा इसे लेकर पुरे देश में खुशी के माहौल देखने को मिल रहा है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते मैनपुर साप्ताहिक बाजार को दो दिन पूर्व शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें भारी भींड देखने को मिली दीपावली त्यौहार पर बिकने वाले स्पेशल मिट्टी के दीप। बाजार में बिकने पहुंचे मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारी संख्या में मिटटी के दिये का खरीदारी किया है। 22 जनवरी को दीपोत्सव त्यौहार जैसा मनाया जायेगा , जिसके लिए घर घर तैयारी की जा रही है। भगवा ध्वज और रंगोली की भी जमकर दुकानों में भीड़ लगी रही और तो और भगवा टीसर्ट, पैजाम कुर्ता, बंगाली धोती की भारी मांग देखने को मिल रहा है।

  • घर घर गुंज रहा है गीत: राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी

भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के ग्रामों में भारी उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। रामभक्त शहर से लेकर गांव के गली मोहल्लो में जाकर पीले चांवल देकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं । मोबाईल रिंग टोन के साथ ही घर घर में राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी के भक्तिगीत से गुंज रहा है।

  • मंदिरों में विद्युत झालरों के साथ भगवा ध्वज से सजाया गया 

मैनपुर तहसील मुख्यालय नगर के चारो तरफ भगवा ध्वज लहरा रहा है, घरो में लोग भगवा ध्वज लगाकर तथा घरो के सामने रंगोली सजाते दिखाई दे रहे है साथ ही सभी देवी देवताओं की मंदिरो में रंग रोंगन का कार्य पुरा हो चुका है, तथा विद्युत के झालर जगमगाने लगे है, 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान मंदिरो में आयोजित किया जायेगा तो वही मैनपुर में हमर मैनपुर चौक में दीपावली त्यौहार जैसा मनाया जायेगा जिसकी तैयारी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।