ज्ञान पथ पर चल रहे साधकों जीवन में गुरु महिमा का विशेष महत्व: भारती
अमर भवन में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु पूणिर्मा उत्सव
राउरकेला। हर साल की भांति इस वर्ष भी रविवार को अमर भवन के प्रांगण में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से बड़े ही धूमधाम से श्रद्धापूर्वक गुरु पूणिर्मा उत्सव मनाया गया। सुबह 9 बजे दिल्ली से आईं गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या अनंता भारती, दिव्या योगा भारती, वंदना भारती ने कहा ज्ञान पथ पर चल रहे साधकों के लिए ये दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह एक ऐसा दिवस है जिस दिन शिष्य गुरु पुजन कर अपनी भावना श्रद्धा और विश्वास को गुरु चरणों में अर्पित करते हैं।
शताब्यिों पूर्व आषाढ़ शुक्ल पक्ष के पूणिर्मा को महर्षि वेदव्यास जी का अवतार हुआ उनके शिष्यों ने इसी पूण्यमय दिवस को अपने गुरु के पूजन का दिन चुना, आस पास शहर ओर गांवों से काफी संख्या मेंश्रद्धालुओं ने अमर भवन के प्रांगण में आकर गुरु आशुतोष महाराज जी के इस पावन पुजन का आनंद उठाया। इसके बाद भण्डारे में सब ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संबलपुर से आई श्री आशुतोष जी महाराज जी की शिष्या स्मीता भारती, विचित्रा भारती नवभिईता भारती, राउरकेला से जय कुमार जी बंसल,भिम बंसल, राजेंद्र बंसल, गंजु शर्मा,नीरंजन सोनी, रमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल इन सभी का भरपूर सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में। वहीं दिल्ली से आईं गुरु बहना अंनता भारती, दिव्या योगा भारती, वंदना भारती के आर्शीवचनों का सभी ने लाभ उठाया।