Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ी पारम्परिक संस्कृति नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुती ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • हरदीभाठा में एकल और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता की धूम 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में देवउठनी पर्व के पावन अवसर पर युवा संगठन द्वारा छत्तीसगढी पारम्परिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत एकल और सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार रात 09 बजे प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ में सरपंच श्रीमती दुलिया बाई ठाकुर, थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा, राजकुमार सोनवानी, रामरतन पटेल, गोंविद पटेल, लोचन साहू, रामसाय निर्मलकर, यातिराम पटेल, लालराम पटेल, योगेश शर्मा, देवचरण साहू एंव वरिष्ठजनों के उपस्थिति में पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस छत्तीसगढ़ी पारम्परिक नृत्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ी गीतों और वेशभूषा, साज सज्जा लोगो को आकर्षित किया डीजे सांउड में देर रात तक चले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्रभर के लोग पहुचे हुए थे। ठंड के बावजूद प्रतिभागियों के शानदार प्रस्तुती दर्शकों को बांधे रखा जिसमें एकल डांस में प्रथम शीतल यादव धमना, द्वितीय अनिता कोपेकसा, तृतीय स्थान भावना निर्मलकर हरदीभाठा ने प्राप्त किया। इसी तरह सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम विष्णु डांस ग्रुप चिपरी, सोनम यादव ग्रुप धवलपुर एंव तृतीय स्थान जय मां गरजई पीपरछेडी ने प्राप्त किया। सामुहिक नृत्य में क्रमशः प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार एंव तृतीय पुरस्कार 1501 रूपये तथा शिल्ड प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुन्दर निर्मलकर, लोचन निर्मलकर, चित्राश धु्व, शेखर पटेल, नदंकिशोर पटेल, लोचन साहू, तिजेश्वर सोनवानी, उमेन्द्र निर्मलकर, सुनिल साहू, हरिश यादव, लखन जगत, दीपक शर्मा, थानुराम पटेल, दुष्यंत पटेल, गगन निर्मलकर, चन्द्रशेखर निर्मलकर, भागचंद निर्मलकर, संवितानंद साहू, मुरारी पटेल, मुकुंद निर्मलकर, रोशन पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, गौकरण यादव, कोमल साहू, संतोष जगत, छन्नु साहू, राजु पटेल, भावेश साहू, सोमनाथ साहू, भुनेश्वर कुमार, दिलीप साहू, रेखराम पटेल,महेन्द्र पटेल, जगदेव यादव, महेश कश्यप, वरूण पटेल, कोंविद पटेल,गोपाल निर्मलकर, मनोज पाण्डेय सहित समस्त हरदीभाठा ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के प्रसध्दि माईक संचालक डोमार पटेल ने किया।